निर्वाचन की अधिसूचना

झांसी में 26 अप्रैल को होगी जारी निर्वाचन की अधिसूचना

/

झांसी 25 अप्रैल । बुंदेलखंड की झांसी संसदीय सीट पर पांचवे चरण में होने वाले मतदान के लिए अधिसूचना 26 अप्रैल को जारी की जायेगी।

जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने  बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तिथियों की घोषणा के साथ ही  प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के पांचवे चरण में  झाँसी-ललितपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 26 अप्रैल, 2024 (शुक्रवार) को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही झांसी-ललितपुर निर्वाचन क्षेत्र में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। नामांकन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे के मध्य किये जा सकेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के पांचवे चरण की  झाँसी-ललितपुर लोकसभा सीट के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 03 मई, 2024 (शुक्रवार) निर्धारित है। नामांकन पत्रों की जांच 04 मई, 2024 (शनिवार) को की जायेगी।

06 मई, 2024 (सोमवार) को अपराह्न 03 बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है। पांचवे चरण का मतदान 20 मई, 2024 (सोमवार) को सम्पन्न होगा।

उत्तर प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों की 04 जून, 2024 (मंगलवार) को मतगणना की जायेगी। 06 जून, 2024 से पूर्व निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण करा ली जायेगी। उन्होंने बताया कि पांचवे चरण की झांसी-ललितपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2149755 मतदाता हैं, जिसमें 1131476 पुरूष मतदाता, 1018179 लाख महिला मतदाता तथा 100 थर्ड जेन्डर हैं।  झांसी-ललितपुर निर्वाचन क्षेत्र में कुल  1381 मतदान केन्द्र तथा 2257 पोलिंग बूथ हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु प्रत्येक सामान्य श्रेणी के प्रत्याशी को 25,000 रुपये तथा अनु0जाति/अनु0जनजाति के प्रत्याशी को 12,500 रुपये जमानत धनराशि जमा करनी होगी। राष्ट्रीय/राज्यीय दलों के प्रत्याशियों को निर्वाचन क्षेत्र का एक निर्वाचक प्रस्तावक के रूप में तथा रजिस्ट्रीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दल एवं  निर्दलीय प्रत्याशियों को 10 प्रस्तावक की आवश्यकता होगी। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में व्यय की अधिकतम सीमा 95 लाख रुपये निर्धारित है। नामांकन के समय रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि के भीतर अधिकतम 03 वाहन तथा प्रत्याशी सहित अधिकतम 05 व्यक्तियों के प्रवेश की अनुमति होगी।

राजनीतिक दलों द्वारा खड़े किये गये उम्मीदवारों को फार्म-ए तथा फार्म-बी अनिवार्य रूप से अपराह्न 03 बजे तक दाखिल करना होगा।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दुर्लभ कृतियों का संकलन कर रहा है बुन्देलखंड विश्वविद्यालय का हिन्दी विभाग

Next Story

भाजपा सरकार ने किया युवाओं के साथ सबसे ज्यादा अन्याय: प्रदीप जैन आदित्य

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)