झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के मोंठ थानाक्षेत्र में दो पड़ोसियों के बीच हुई कहासुनी ने इतना तूल पकड़ा कि एक ने दूसरे पर वसूली से जानलेवा हमला कर दिया।
पुलिस में बताया कि मोंठ थानाक्षेत्र के सेरा गांव में दो पड़ोसियों परमलाल अहिरवार की उसके पड़ोसी हरि सिंह अहिरवार के साथ कहासुनी हो गई । दोनों के बीच विवाद ने इतना तूल पकड़ की हरि सिंह ने परमलाल पर वसूली से जानलेवा हमला कर दिया। हमले के बाद परमलाल को सीएचसी मोंठ में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
उसके साथ पूछताछ की जा रही है