बुर्जुग व्यवसायी की मौत

बुर्जुग व्यवसायी की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया बर्बरता करने का आरोप

//

झांसी 26 मई । बुंदेलखंड में झांसी के समथर थानाक्षेत्र में विवाह घर संचालक की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर बर्बरता करने और समय से इलाज मुहैया नहीं कराने का आरोप लगाया हैं।

समथरथानाक्षेत्र में मोंठ रोड पर गल्ला मंडी के पास स्थित विवाहघर संचालक की  मौत हो गयी है, जिसके बाद परिजनों का गुस्सा पुलिस पर फूटा और उन्होंने  संचालक की मौत के लिए पुलिस की बर्बरता को जिम्मेदार ठहराया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विवाह घर में समाज द्वारा सामूहिक विवाह का कार्यक्रम कराया गया था। कार्यक्रम के बाद आयोजकों और विवाह घर संचालक ओमप्रकाश अग्रवाल  उर्फ लल्लू पंसारी (70)के बीच शनिवार रात पैसों के लिए विवाद हुआ।आयोजक पैसे देने से इंकार कर रहे थे जिसके बाद भुगतान न करने की स्थिति में ओमप्रकाश ने सामान नहीं उठाने दिया और ताला  लगाकर अपने घर चला गया।

इसकी शिकायत आयोजकों ने समथर थानापुलिस से की। विवाह घर संचालक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस रात को घर आयी और ओमप्रकाश को खींचकर अपने साथ विवाह घर ले गयी। इस बीच ओमप्रकाश को घबराहट होने लगी और उसकी तबीयत बिगड़ने लगी । पुलिस ही इलाज के लिए अपने साथ लेकर घूमती रही और बाद में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दिखाया,जहां से उसे झांसी रेफर किया गया और रविवार तड़के उसकी मौत हो गयी।

हालांकि पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश द्वारा कुछ लोगों को विवाह घर में बंधक बनाने की सूचना मिली थी , जिसके बाद समथर थाना प्रभारी ओमप्रकाश को घर से विवाहघर लाये और बंद लोगों को मुक्त कराया।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (एसपीआरए) गोपीनाथ सोनी ने रविवार को बताया कि ओमप्रकाश को जब घर से विवाहघर लाकर बंद लोगों को मुक्त कराया गया तो इस बीच उसकी हालत बिगड गयी । पुलिस ने उसे सीएचसी मोंठ में दिखाया जहां से चिकित्सकों ने उसे झांसी रेफर कर दिया।  परिजनों ने उसे प्राइवेट अस्पताल में दिखाया जहां चिकित्सकों ने ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया।

एसपीआरए के अनुसार शव का पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें पता चला कि ओमप्रकाश पहले से ही दिल और फेफडों की बीमारी थी।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

चुनाव ड्यूटी से गायब रहने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

Next Story

सीपरी बाजार में पेट्रोल पंप के पास रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)