हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी ईद

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी ईद

//
झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विभिन्न मस्जिदों में हुई ईद-उल-फितर की नमाज में लोगों ने देश में अमन और चैन की दुआ के साथ वक्फ संशोधन विधेयक पारित न होने की दुआ मांगी।
हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी ईद
ईद-उल- फितर को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये1 सभी मस्जिदों के साथ साथ इनकी ओर आने वाले रास्तों पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गयी । इसके अलावा जनपद भर में पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी। नमाज के दौरान जिले के आला अधिकारी लगातार भ्रमणशील रहे और कानून व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा निर्देश भी देते रहे।
हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी ईद
यहां ईदगाह में बड़ी संख्या में नमाजियों के साथ ईद की नमाज के बाद शहर काजी  साबिर अंसारी ने महानगर, प्रदेश और देश भर के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी ।
 शहर काजी ने कहा “  झांसी में बहुत शांति और बेहद अच्छे माहौल में ईद की नमाज अता की गयी। हमने अपने महानगर ,प्रदेश और देश में अमन और शांति की दुआ मांगी। सब चाहते हैं वक्फ को लेकर किसी तरह का संशोधन पारित न हो। हम हुकूमत से दर्खास्त करते हैं कि जो जैसा है वैसे रहने दिया जाए और बैठकर बातचीत के माध्यम से आगे इसका समाधान निकाल लिया जाएं।”
हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी ईद
इस दौरान ईदगाह पर मौजूद एसएसपी सुधा सिंह ने कहा “ ईद के अवसर पर पूरे जनपद में नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करायी जा रही है। ईदगाह पर मैं और जिलाधिकारी खुद मौजूद हैं और व्यवस्थाओं पर नजर रख रहे हैं। ”
नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को  गले लगाकर बधाइयां दी। नये कपड़ों में सजे धजे बच्चे बेहद उत्साह में नजर आये।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने शुरू की झांसी में पार्टी को मज़बूत करने की कवायद

Next Story

दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार,25 लाख का गांजा बरामद

Latest from Jhansi