झांसी 22 अप्रैल । वीरांगना नगरी झांसी में आज ईद उल फितर का त्योहार पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने 29 दिन तक पूरे नियम कर्म के साथ रोज़े रखे और कल शाम सात बजे चांद दिखने के बाद ही बाजारों में रौनक दिखायी दी। लोगों ने सिवई, टोपी,कपड़ों ,इत्र आदि की जमकर खरीदारी की।
आज सुबह ही लोग बड़ी संख्या में नमाज अता करने यहां ईदगाह पर पहुंचे । शहर काजी और मुफ्ती साबिर अंसारी ने बड़ी संख्या में लोगों को ईद की नमाज अता करवायी।हजारों हाथ दुआ में उठे और देश तथा दुनिया में अमन और चैन की दुआ मांगी गयी। इस दौरान नये कपड़ों सजे धजे बच्चों के बीच उत्साह अलग ही नजर आया।बड़ों के साथ बच्चों ने भी सजदे में सिर झुकाये । नमाज के बाद शुरू हुआ मुबारकबाद देने का दौर सभी एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।
बधाईयों का सुबह से शुरू हुआ सिलसिला शाम तक बादस्तूर जारी है जो लोग दूर हैं और मिलने एक दूसरे के पास नहीं आ सकते उनके बीच फोन से बधाई संदेश दिये जा रहे हैं। लोग एक दूसरे के घर जाकर ईद की बधाई दे रहे हैं और सिवइंयों का दौर जारी है।
मीठी ईद में यूं तो कई पकवानों को बनाया और मेहमानों को पेश किया जाता है लेकिन इसमें सबसे ज्यादा प्रचलित है सिवई ।महिलाएं सुबह से ही विभिन्न प्रकार की सिवइयां बनाने में मशगूल नजर आयी तो बच्चे मस्ती धमाल करते हुए।
इस बीच शांति व्यवस्था बनाये रखने और ईद के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया। सुबह से ही ईदगाह पर तमाम तरह की व्यवस्थाओं के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात नजर आये। मस्जिदों की ओर जाने वाले रास्तों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रही। ईद की नमाज के बाद लोगों ने पुलिसकर्मियों को भी ईद की मुबारकबाद दी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन