डीआरएम

झांसी रेल मंडल स्क्रैप बेचकर कमाए 45. 412 करोड़ रूपये

/
झांसी। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 मे स्क्रैप निष्पादन के  रु० 45.412 करोड़ का सकल राजस्व अर्जित किया है।  यह पिछले वित्तीय वर्ष  2023- 24 की तुलना में 13.09% अधिक है। पिछले वित्तीय वर्ष स्क्रैप के विक्रय से रु 39.978 के राजस्व की आय हुई थी।

झांसी रेल मंडल
उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन मंडल के  डिपो एवं डिवीजन ने मिलकर विभिन्न प्रकार के स्क्रैप जैसे कि कंडेम्नड वैगन, कोच, पानी की टंकिया,स्टील स्ट्रक्चर्स, नॉन फेरस इत्यादि का निष्पादन किया । उत्तर मध्य रेलवे सदैव स्क्रैप निष्पादन को प्राथमिकता देता रहा है और इसकी सावधिक समीक्षा उच्च स्तर पर होती रही है । इससे न केवल राजस्व का अर्जन हुआ है बल्कि परिसर को स्वच्छ रखने मे मदद मिली एवं बहुमूल्य रेलवे भूमि भी रेलवे के उपयोग हेतु खाली हुई है।

मंडल रेल प्रबंधक  ने कहा कि झांसी मंडल जीरो स्क्रैप का लक्ष्य हासिल करते हुए अपने परिसरों को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है। मंडल द्वारा रिड्यूस, रियुज और रिसाइकल के सिद्धांत पर कार्य किया जा रहा है। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर बायोगैस प्लांट स्थापित किया गया है। इसके साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। स्क्रैप में कमी लाने का अभियान सतत जारी रहेगा।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

15वीं राष्ट्रीय सीनियर हॉकी पुरुष चैंपियनशिप के लिए तैयार हुआ झांसी का ध्यानचंद स्टेडियम

Next Story

भाजपा के 46वें स्थापना दिवस पर सभी बूथों पर घर -घर लहराया पार्टी का झंडा

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)