झांसी 10 जुलाई । झांसी में हाल ही में हुए भीषण अग्निकांड के बाद अग्निशमन विभाग के कामकाज में जरूरी बदलाव को लेकर जिला प्रशासन ने कड़े निर्देश दिये और आज इसी क्रम में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार सुबह विभाग जा पहुंचे। जिले के आला अधिकारी ने वहां फैली अव्यवस्थाओं के जल्द से जल्द सुधार के निर्देश दिये साथ ही साफ किया कि अगर समय रहते आदेशों का पालन सुनिश्चित नहीं किया गया तो कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार,एसएसपी राजेश एस के साथ जब विभाग पहुंचे तो पाया कि विभाग के प्रधान यानि मुख्य अग्निशमन अधिकारी ही मौके पर अनुपस्थित पाये गये और इसके बाद जो हुआ वह तो “ यथा राजा, तथा प्रजा ” की कहावत का चरितार्थ करता है। अधिकारियों ने जब फायर फाइटर्स की उपस्थिति की जांच की तो पाया कि पर फायर मैन गुलाम मुहम्मद एवं मुन्नूलाल अनुपस्थित पाये गये ।इसी दौरान देरी से आये मुख्य अग्निशमन अधिकारी को इस लापरवाही के लिए जहां जबरदस्त फटकार मिली तो अनुपस्थितों खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये गये। उन्होंने स्टेशन में तैनात फायर फाइटर्स एवं ड्राईवर की पंजिका को देखा एवं पंजिका को व्यवस्थित रूप से बनाये जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जनपद में तैनात फायर ब्रिगेड और टैंकर के सम्बन्ध में जानकारी ली, मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि फायर बिग्रेड और टेंकर झॉसी, मोंठ, गरौठा एवं मऊरानीपुर में तैनात हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक तहसील में यथासम्भव कम से कम एक फायर बिग्रेड/टेंकर की व्यवस्था की जाए। तहसील टहरौली जनपद मुख्यालय से काफी दूर होने के कारण वहां भी ग्रीष्मकाल में कम से कम 01 टैंकर की व्यवस्था की जाए। उन्होंने बबीना में आस-पास औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण वहां भी कम से कम एक फायर बिग्रेड/टैंकर अवश्य रखे जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि बिना अनुमति के फायर मैन एवं ड्राईवर की तैनाती न की जाए। अधिकारियों ने फायर टैंकर में पानी भरे होने की स्थिति की जांच की एवं निर्देश दिए कि समय-समय पर फायर टैंकर/बिग्रेड के प्रेशर टेस्टिंग की जाए। उन्होंने जरूरत को देखते हुए 03 और फायर टेंकरों की व्यवस्था तथा फायर मैन एवं ड्राईवर के स्वीकृत पदों के सापेक्ष रिक्त पद भरे जाने हेतु भी शासन स्तर पर पत्राचार किया जाए। उन्होंने अग्निशमन यंत्र के वार्षिक निरीक्षण के सम्बन्ध में जानकारी ली। अग्निशमन यंत्र पर वार्षिक निरीक्षण का स्टीकर नहीं लगा हुआ पाया गया। निर्देश दिए गए कि अग्निशमन यंत्र के वार्षिक निरीक्षण के उपरान्त उस पर स्टीकर अवश्य चिपकाया जाए। जनपद में 05 तहसील हैं। अतः कम से कम 05 फायर प्रोटेक्टिड सूट हेतु भी पत्राचार कर उनकी व्यवस्था की जाए और फायर मैन की समुचित ट्रेनिंग कराई जाए।
पुलिस फायर स्टेशन का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी को जनपद की समस्त निकाय नगर, नगरपंचायत, वार्ड एवं ग्राम पंचायतों में स्थित व्यवसायिक बिल्डिंग, नर्सिंग होम, शोरूम अथवा अन्य भवनों में फायर सेफ्टी उपकरण शत प्रतिशत लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आदेशों का अनुपालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन