झांसी 29 दिसंबर। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) दीपक कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को रेल कोच नवीनीकरण कारखाने का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने ट्रॉली शेड, कोच पेंटिंग शेड (ऑटोमेटिक रोबोट द्वारा कोच पेंटिंग) और ऑटोमेटिक मटीरियल स्टोर में ऑटोमेटिक आइटम लेने और रखने का ऑटोमेटिक सिस्टम एवं वंदे भारत शेड का भी अवलोकन किया।
इस दौरान डीआरएम के साथ मुख्य कारखाना प्रबंधक अतुल कन्नौजिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन