डीआरएम

डीआरएम ने हरपालपुर एवं महाराजा छत्रसाल स्टेशन का किया निरीक्षण

/
झांसी। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अनिरुद्ध कुमार ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित हरपालपुर स्टेशन एवं महाराजा छत्रसाल स्टेशन, छतरपुर का विस्तृत निरीक्षण किया ।
डीआरएम

हरपालपुर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने बुकिंग एवं पार्सल कार्यालय, स्टेशन परिसर में अव्यवस्थित रूप से रखे गए रेल सामान की स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया और इन्हें सुव्यवस्थित रखने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध एटीवीएम मशीन को 24 घंटे संचालन हेतु बिजली सप्लाई से चार्ज करने, स्टेशन परिसर में बढ़ी हुई घास की कटाई, सूचना बोर्ड तथा रेट लिस्ट बोर्ड का उचित स्थान पर नवीन संस्थापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके बाद उन्होंने महाराजा छत्रसाल स्टेशन छतरपुर पर साइन-बोर्ड के उचित स्थान पर संस्थापन, बड़ी एलईडी वॉल पर ट्रेनों की समय-सारणी का डिस्प्ले सुचारू रूप से संचालन करने, शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने और अधूरे बिल्डिंग मटेरियल को जल्द हटाने के निर्देश भी प्रदान किए गए।

डीआरएम

श्री कुमार ने ओरछा स्टेशन पर बन रहे अतिरिक्त रोड अंडर ब्रिज को नवरात्रि तक आम जनमानस  के लिए  प्रारंभ करने के निर्देश दिये तथा अमृत भारत स्टेशन ओरछा स्टेशन का किया निरीक्षण कर आवश्यक बेहतरी के लिए दिशा-निर्देश दिए  l

निरीक्षण का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराना तथा स्टेशन के सौंदर्यीकरण एवं सुव्यवस्थित प्रबंधन को सुनिश्चित करना रहा । इस दौरान मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) प्रदीप कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा,  वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (पूर्व खंड) आयुष श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता ,गौरव कुमार, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर (ब्रांच लाइन) रश्मि गौतम आदि उपस्थित रहे I

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बीयू में प्रदर्शनकारी छात्रों और गार्डों के बीच मारपीट, मचा हंगामा

Next Story

सांसद खेल महोत्सव की तैयारियाँ जोरों पर

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)