डबल मर्डर खुलासा

डबल मर्डर खुलासा:विवाहेत्तर संबंधों से उपजे तनाव ने बनाया हत्यारा

//

झांसी 24 मार्च । झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में करीब चार महीने पहले हुए  पिता-पुत्र की हत्या मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

         यहां पुलिस लाइन सभागार में संवाददाताओं को पुलिस अधीक्षक-नगर (एसपी सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने आज  बताया कि 20 नवंबर 2022 को थाना सीपरी बाजारा के गांव चंद्रा गोपालपुर में खेत पर सो रहे पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला किया गया था। इस हमले में पुत्र महेंद्र अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गयी थी। महेंद्र का पिता कांशीराम अहिरवार इस हमले में बुरी तरह से घायल हो गया था। कांशीराम को गंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गयी थी।
घटना के बाद परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी थी और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी। पुलिस की जांच में चारों आरोपी निर्दोष निकले जिसके बाद असली हत्यारे की तलाश में पुलिस जुट गयी।
कल  देर रात एसपी सिटी और सीओ सिटी के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने ग्वालियर रोड हाईवे से संदिग्ध युवक हत्यारोपी राजकुमार अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में राजकुमार ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि महेंद्र अहिरवार और उसके पिता कांशीराम अहिरवार की हत्या उसने ही की थी। आरोपी ने कहा कि महेंद्र अहिरवार के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे और इस कारण गांव में उसकी काफी बदनामी भी हो रही थी।
राजकुमार ने बताया कि उसने महेंद्र को इस बारे मे समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन वह नहीं माना। इस तनाव से आजिज़ आकर उसने महेंद्र की हत्या की योजना बनायी, लेकिन जब वह रात में खेत पर महेंद्र की हत्या करने गया तो उसका पिता कांशीराम भी वहां था इसलिए उसने दोनों की ही डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी। राजकुमार की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल डंडा भी बरामद कर लिया गया है। राजकुमार को जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

डकैती कांड खुलासा: मुठभेड़ में दबोचे गए दाे डकैत

Next Story

नवनियुक्त 20 एएनएम प्रशिक्षण पाकर स्वास्थ्य सेवाएं देने को तैयार

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)