केशव प्रसाद मौर्य

डबल इंजन की सरकार ने बुंदेलखंड में नक्शा बदल दिया: केशव प्रसाद मौर्य

/

जालौन 20 जून । बुंदेलखंड के जालौन में आज  उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि  सपा, बसपा, कांग्रेस ने बुंदेलखंड को बर्बाद कर दिया था, मगर भाजपा जब से सत्ता में आई तब से डबल इंजन की सरकार ने इस बुंदेलखंड में नक्शा  बदल दिया।

केशव प्रसाद मौर्य

श्री मौर्य मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण जनसभा को  संबोधित करने के लिए जालौन के उरई स्थित टाउन हाल मैदान में पहुंचे। जहां उन्होंने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड पिछली सरकारों में सबसे पिछड़ा इलाका था, मगर जब से 2014 में केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार और प्रदेश में योगी की सरकार आई है, पूरे देश में बुंदेलखंड विकास के मामले में सबसे आगे हो गया है।

सपा, बसपा, कांग्रेस ने बुंदेलखंड को बर्बाद कर दिया था, मगर भाजपा जब से सत्ता में आई डबल इंजन की सरकार ने इस बुंदेलखंड में नक्शा  बदल दिया। पहले इस इलाके में खनन माफिया, नकल माफिया और शराब माफियाओ का कब्जा था, मगर जब से भाजपा की डबल इंजन की सरकार आई है, तब से माफियाओं ने  बुंदेलखंड छोड़ दिया है।

केशव प्रसाद मौर्य

उन्होंने सपा, कांग्रेस और बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि इन सरकारों ने देश की जनता तथा बुंदेलखंड को लूटने का काम किया है। केंद्र में 09 साल से मोदी सरकार गरीबों, किसानों तथा  युवाओ बेरोजगारों के लिये मसीहा बनकर आई है। युवाओं को रोजगार से लेकर किसानों को सम्मान निधि दे रही है। इसके अलावा डायरेक्ट बेनिफिट योजना के तहत यह पैसा सीधे  लाभार्थियों के खाते में पहुंचाया जा रहा है। मगर पिछली सरकार में इन पैसों का बंदरबांट हो जाता था, इतना ही नहीं सपा, बसपा, कांग्रेस सिर्फ दलाली करने में लगे रहते थे।

डबल इंजन की  सरकार लोगों के लिए विकास कर रही है, 50 करोड़ लोगों के जन धन योजना के तहत खाते खुलवाए है।  गरीब 80 करोड़ परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया है, इतना ही नहीं 220 करोड़ कोविड की डबल डोज लोगों को दी जा चुकी है। एक समय ऐसा था जब अमेरिका से वैक्सीन मंगानी पड़ती थी, मगर सरकार ने कोविड-19 की खुद वैक्सीन  बनाकर लोगों को उपलब्ध कराई।

अमेरिका सहित 95 देशों को वैक्सीन भेजी है, यह भारत की नई तस्वीर और तकदीर है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद से ही गरीबों के घर में उजाला हुआ है। चार करोड़ गरीब परिवारों को आवास दिया है, एक समय बुंदेलखंड पानी के लिए तरसता था, मगर वर्तमान में बुंदेलखंड के लोगों को हर घर जल नल योजना के तहत पानी दिया जा रहा है।

उन्होंने सपा, कांग्रेस, बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सभी विपक्षी पार्टियां एक होकर 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने का सपना देख रही है, और यह पीएम को रोकने के लिए  प्रयासरत हैं, मगर 2019 की तरह इनका गठबंधन फेल हो जाएगा और 2024 में 80 की 80 लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश में बीजेपी जीतेगी। वहीं उन्होंने कहा कि इस बार 350 से अधिक सीटों को  जिताना लक्ष्य है, और सारे विरोधियों की जमानत जब्त कराना है। वहीं उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा का साथ दिया है, भाजपा ने यह कर्ज ब्याज सहित उतारा है।

केशव प्रसाद मौर्य

उन्होंने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव बयान दे रहे हैं कि वह एनडीए को हराने के लिए पीडीए बना रहे हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि उनका पीडीए यानी परिवारवाद, दंगा और अपराधियों का संरक्षण है, जिसको वह सफल नहीं होने देंगे। यूपी में जब से कमल खिला है, इनकी साजिश फेल हुई हैं, इस बार सपा का खाता नहीं खोलने देना है, समाजवादी पार्टी को समाप्त वाली पार्टी बनाना है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडों की पार्टी है, इस गुंडों वाली पार्टी को समाप्त करना है वहीं उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती पर भी हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि मायावती वोट बेचने का काम करती हैं, जनता ने उन्हें जन समर्थन दिया था, मगर मायावती ने वोट को बेचने का काम किया है, हालत यह हो गई है कि इस बार की विधानसभा में एक ही विधायक रह गया है। वहीं जबकि भारतीय जनता पार्टी गरीबों किसानों महिलाओं के सम्मान तथा लोगों को सुरक्षा देने वाली पार्टी है, वहीं उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी सरकार आई है भ्रष्टाचारी भयभीत हैं।

उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा जो भी वादे किए गए थे, चाहे धारा 370 हो, या राम मंदिर का निर्माण, उसे बीजेपी ने पूरा किया है। वर्तमान में समान नागरिक संहिता को भी लागू कराएगे।  इतना ही नहीं विपक्षी पार्टियां 2014 के पहले मंदिर नहीं जाती थी, जब से मोदी सरकार आई है, इन्होंने मंदिर जाना शुरू कर दिया है।

उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला है, उन्होंने कहा कि 23 जून को नीतीश विपक्षियों को एक जुट कर रहे, मगर उनका बिहार में खाता नहीं खुलने वाला है,  इतना ही नहीं जब भी कांग्रेस सत्ता में रही बम ब्लास्ट होते थे, लेकिन जनता ने इस बम ब्लास्ट वाली पार्टी को सत्ता से बेदखल कर दिया है।

अनिल, वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी है इतना मालदार, पहले पता होता तो यही से करते चोरी की शुरूआत !

Next Story

गौवंश से भरा ट्रक गिरा खाई में , ट्रक परिचालक सहित आठ गौवंश की मौत

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)