सड़क सुरक्षा अभियान

अनफिट वाहन लेकर कल से न निकले सड़कों पर

/

सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया तो होगी कार्रवाई, रहे सावधान

झांसी 04 जनवरी। वीरांगना नगरी झांसी में शासन के निर्देशानुसार 05 जनवरी-04 फरवरी के बीच सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारंभ कल यानि गुरूवार से होने जा रहा है और इसी संबंध में मंडलायुक्त डॉ़ आर्दश सिंह ने आज  मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जरूरी दिशा निर्देश दिये।
यहां आयुक्त सभागार में आयोजित बैठक में मंडलायुक्त ने पिछली बैठक में दिए दिशा-निर्देशों की प्रगति के बारे में जानकारी ली और बताया कि शासन के निर्देशानुसार दिनांक 5 जनवरी 2023 से 4 फरवरी 2023 तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाना है इस अभियान के तहत विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को जागरूक किया जाए साथ सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन हेतु लोगों को प्रेरित भी किया जाए।

उन्होंने कहा कि मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक प्रत्येक 3 माह की अवधि में आयोजित कराई जाए साथ बैठक के उपरांत अनुपालन आख्या प्रगति रिपोर्ट भी भी प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन की कार्रवाई के तहत वाहनों की चेकिंग में अनफिट किए गए वाहनों की विशेष निगरानी की जाए जिससे वह दोबारा सड़कों पर दिखाई न दें। नगर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए संबंधित विभागों की एक कमेटी गठित की जाए जिससे लोगों को हो रही ट्रैफिक संबंधी समस्याओं का समय से निराकरण किया जा सके।
सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन हेतु समय-समय पर विशेष अभियान चलाए जाएं, साथ ही अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए। आम जनमानस को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट एवं अन्य सुरक्षा संबंधी उपाय अपनाने हेतु जागरूक किया जाए।

परिवहन विभाग के अधिकारी विभाग में संचालित कल्याणकारी योजनाओं जानकारी निरंतर आम जनमानस को प्रदान करते हुए उन्हें योजनाओं के लाभ से लाभान्वित कराएं।
बैठक में नगर आयुक्त श्री पुलकित गर्ग ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत नगर क्षेत्र में 30 स्मार्ट पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं जहां पर वाहनों को व्यवस्थित रूप से पार्क करने का प्रबंध किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्य चौराहों पर रेड लाइट क्रॉस करने वाले 12000 वाहनों के विरुद्ध चालान जारी किए गए हैं।
बैठक में संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री प्रभात पांडे ने बताया कि सड़क सुरक्षा समिति के द्वारा मंडल के तीनों जनपदों में प्रवर्तन की कार्रवाई के तहत वाहनों की चेकिंग की जाती है तथा चेकिंग में अनफिट पाए गए वाहनों के पंजीकरण निरस्त करने की कार्रवाई भी की गई। उन्होंने कहा कि जनपद झांसी में 03, जनपद ललितपुर में 04 एवं जनपद जालौन में 08 ब्लैकस्पॉट चिन्हित किये गए हैं, जहां पर भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप कार्य कराए जाने हैं।
बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी जालौन उमेश सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ललितपुर सुखलाल गौड़, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन झांसी सत्येंद्र कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एसके अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में रही बुकवाला कहानी उत्सव की धूम

Next Story

बलात्कार के एक आरोपी को 10 दस वर्ष की सजा

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)