नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और दवा वितरण शिविर

राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में चिकित्सकों ने किया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

//

झांसी 22 जनवरी । वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में प्रभुश्रीराम के बाल विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में  इण्डियन इंटीग्रेटिड मेडिकल एसोसिएशन ( आईआईएमए ), झांसी के चिकित्सको ने
आम लोगों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और दवा वितरण शिविर का आज आयोजन किया।

यहां सीपरी बाजार स्थित कारगिल पार्क के मुख्य द्वार के भाजपा नेता संजीव श्रृंगऋषि  के मुख्य आतिथ्य में एवम डॉ बृषाली यादव की अध्यक्षता में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण एवं दवा वितरण
शिविर का आयोजन  किया। स्वास्थ्य शिविर में ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच के अतरिक्त मौसम जनित व महिला रोगियो की जांच कर उनको उचित परामर्श देकर रोगियों को उनकी जरूरत के हिसाब से आर्युवेद,
होम्योपैथी अथवा एलोपैथ की दवाएं निशुल्क वितरित की गई।स्वास्थ्य शिविर में 625 रोगियों की जांच कर निशुल्क दवा दी गई।

स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि  संजीव श्रृंगऋषि, डॉ बृषाली यादव, डॉ.देवेन्द्र पटसारिया, डॉ.विक्रम आनन्द ने संयुक्त रूप से प्रभु श्री राम जी चित्र पर तथा भगवान धन्वंतरी के चित्र
पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया तथा श्री श्रृंगऋषि ने सभी को भगवान श्री राम के मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा की बधाई देते हुए आईआईएमए, झांसी के चिकित्सको द्वारा
आम जन मानस की सेवा के उद्देश्य से लगाए गए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवम दवा वितरण शिविर की सराहना की।
स्वास्थय शिविर में डॉ. राम करण राजपूत ने 218 रोगियों की  निशुल्क बल्ड शुगर व डॉ.पी.डी.पस्तोर, डॉ. आर.एस.राजपूत,डॉ.राजेन्द्र सोनी ने 244 रोगियों के बल्ड प्रेशर की जांच कर
रोगियों को उचित परामर्श देकर निशुल्क दवा वितरित करी। डॉ.नीलम आनन्द, डॉ.तसनीम कौसर,डॉ. मोनिका मिश्रा, डॉ. नेहा दुबे, डॉ. स्वाति श्रीवास्तव ने
163 महिला रोगियो के स्वास्थ्य का परिक्षण कर उनको उचित परामर्श देकर निशुल्क दवा वितरीत करी। डॉ. संजय साहू, डॉ. केदार सेठ, डॉ. प्रमोद यादव व डॉ.ब्रजेश गुप्ता ने
रोगियों की जांच कर होम्योपैथी की दवा निशुल्क वितरित करी।

स्वास्थ्य शिविर में  सुभाष परिहार, चंद्रकांत चतुर्वेदी व ज्ञान तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। स्वास्थ्य शिविर के समापन के पश्चात आईआईएमए, झांसी के चिकित्सको ने कारगिल
पार्क स्थित राम दरबार मन्दिर में दीप प्रज्ज्वलित कर सभी को बधाइयां दीं।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

राम के रंग में रंगी वीरांगना नगरी झांसी

Next Story

झांसी: मोबाइल व्यापारियों ने हर्षोल्लास के साथ किया रामलला के अयोध्या आगमन का स्वागत

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।