झांसी । बुंदेलखंड में झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के एक जाने माने दंत चिकित्सक के कथित रूप से उत्पीड़न से आहत होकर एलएलबी की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
प्रेमनगर थानाक्षेत्र में इमामबाड़ा गढ़िया फाटक नगरा निवासी युवती दानिश आरा (23) का शव पुलिस ने उसके घर के कमरे से बरामद किया गया। पीड़िता के परिजनों ने दंत चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगाये है। परिजनों ने थाना पुलिस पर मामले में गंभीरता न दिखाने तथा आरोपियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करने के लिए एसएसपी और डीआईजी को प्रार्थना पत्र भी दिया है।
परिजनों ने बताया कि बेटी दानिश की मुलाकात चार से पांच माह पहले क्षेत्र में ही प्रैक्टिस कर रहे जाने माने दंत चिकित्सक असद मसूद से हुई थी । वह दांत के इलाज के लिए डॉ. मसूद के पास गयी थी। इसी के बाद से दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और मसूद ने उसे शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया। कुछ समय पहले ही डॉ़ मसूद ने सगाई कर ली ,जिसका दानिश ने विरोध किया।
मतृका की मां नसीमा बानो ने आरोप लगाया “ दानिश को बुधवार को डॉ. मसूद ने उसे अपने क्लीनिक पर बुलाया जहां अपने पिता डॉ. मकसूद अहमद , मां और बहन के अलावा इलाके के रसूखदार अपने रिश्तेदार सेंट उमर स्कूल के जावेद गुड्डु और उनकी पत्नी नुसरत ने मिलकर दानिश को कमरे में बंद कर दिया और उसके साथ मारपीट की। दानिश का पर्स और गाड़ी की चाबी भी उन्होंने छीन ली। इसके बाद दानिश के दादा और पापा को जानकारी दी। जब दादा और पापा मौके पर पहुंचे तो दानिश ने रो रो कर अपने परिजनों को सारी सच्चाई बताई। इसके बाद परिजन दानिश को लेकर घर आ गये। दानिश ने घर के एक कमरे में लगे आईने पर लिपस्टिक से “ आई क्विट” लिखकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों का आरोप है कि केवल दानिश ही नहीं डॉक्टर ने कुछ और लड़कियों को भी शादी का झांसा देकर जाल में फंसाया था और डॉक्टर की सगाई वाले दिन नेहा नाम की एक अन्य लड़की ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर बहुत हंगामा किया था।
मृतका की मां ने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टर ने दानिश के साथ मारपीट तो की ही साथ ही उसका मोबाइल भी छीन लिया । इसकी जगह पर बिना सिम का दूसरा मोबाइल उसके बैग में डाल दिया।
मृतका के दादा ने बताया “ जब वह डॉक्टर के बुलाने पर उनके अस्पताल में पहुंचे तो तीन से चार लोग दानिश को घेरे बैठे थे। दानिश का बैग भी आराेपियों ने छीन लिया था और उसके साथ मारपीट की थी। वह जब दानिश को घर लेकर आये तब उन्हें इस बात का पता चला। इसके बाद सुबह उनकी पोती ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर उन्होंने खिड़की से सबसे पहले दानिश को फांसी पर लटके देखा था। कमरे में एक नोट भी था लेकिन पुलिस के आने के बाद वह कहां गुम हो गया, पुलिस ने हमें कुछ पता नहीं बताया। ”
दूसरी ओर थाना पुलिस का कहना है कि अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज करने को लेकर कोई तहरीर थाने में नहीं दी गयी है अगर इसकी तहरीर दी गयी तो तदनुसार कार्रवाई की जाएगी।
वैभव सिंह