वर्चुअल सेमिनार

बिना विशेषज्ञ की सलाह के बच्चों को न दें एंटीबायोटिक: डॉ. ओमशंकर चौरसिया

//

झांसी 30 जनवरी । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मण्डलीय इकाई ने बचपन में होने वाली बीमारियों पर केन्द्रित एक वर्चुअल सेमिनार का आयोजन किया जिसमें झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई  मेडिकल कॉलेज के बालरोग विभागाध्यक्ष डॉ. ओमशंकर चौरसिया ने बचपन में होने वाली आम बीमारियों के बचाव एवं उपचार पर विस्तार से जानकारी दी।

वर्चुअल सेमिनार

डॉ़. चौरसिया ने बताया कि  बचपन में बच्चों की स्वास्थ्य देखभाल अत्यन्त जरूरी है किसी भी प्रकार के असमान्य लक्षणों को नजर-अंदाज करने से बीमारियां गंभीर रूप धारण कर लेती हैं। बच्चों में बीमारी के लक्षण दिखते ही नजदीकी हैल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर या किसी अन्य चिकित्सा सेवा केन्द्र पहुंचकर उपचार कराया जाना चाहिये।

इको प्लेटफार्म के माध्यम से आयोजित सेमिनार में मण्डल के आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों पर तैनात कम्यूनिटी हैल्थ ऑफिसर के ज्ञानवर्धन के लिए “ बचपन की बीमारियां- बचाव एवं उपचार”  विषय पर सेमिनार को सम्बोधित करते हुये डा. चौरसिया ने कहा कि एन्टीबायोटिक दवाओं का इस्तेमाल बिना चिकित्सा विशेषज्ञों की राय के नहीं किया जाना चाहिये। इसके अनुचित उपयोग से
भविष्य में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

वर्चुअल सेमिनार

डॉ. चौरसिया ने बचपन की बीमारियों की पहचान व उनके उपचार के गुर सिखाते हुये सीएचओ को अपनी दैनिक ओपीडी में आने वाले मरीजों के उपचार की तरकीबे सिखाने के साथ-साथ  बीमारियों से बचाव पर विस्तार से चर्चा की गयी।

सेमिनार के दौरान एन.एच.एम. के मण्डलीय परियोजना प्रबंधन आनन्द चौबे ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत बीमारियों के उपचार हेतु सभी हैल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर परपर्याप्त दवाइयां व सीएचओ के माध्यम से परामर्श सेवाओं सहित ऑनलाइन ओपीडी की व्यवस्था है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का एक बेहतर तंत्र आयुष्मान आरोग्य मन्दिर के रूप में विकसित हो चुका है।

सेमिनार में झांसी मण्डल के तीनों जिलों के लगभग 300 सीएचओ ने भाग लिया। सेमिनार का संचालन गणेश तेनगुरिया व धर्मेन्द्र कुमार, डीसीपीएम ने संयुक्त रूप से किया।सेमिनार में सीएचओ द्वारा उपचार की व्यवस्थाओं के बारे में अनेक प्रश्न पूछे गये जिनका विषय विशेषज्ञ द्वारा उत्तर दिया गया। सेमिनार में सीएचओ बृजेश रायक्वार, रोहित, पियूष शर्मा, श्यामवीर सिंह, रमा पटैरिया, अभिलाषा, लोमेश यादव आदि ने प्रश्नों के माध्यम से सत्र में भाग लिया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शहीद दिवस पर किया गया याद

Next Story

मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों में है रोजगार के अनेक अवसर: डॉ कौशल त्रिपाठी

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)