डीएम व एसएसपी ने संविधान दिवस पर अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाया संकल्प

/
झांसी 26 नवंबर । झांसी में प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों ने संविधान दिवस के अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों को आज संकल्प दिलाया।

 जिलाधिकारी  रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट प्रांगण में ’’संविधान दिवस का आयोजन किया गया।


इस दौरान उन्होने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान का संकल्प दिलाते हुए कहा कि ‘‘हम, भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज 26 नवम्बर, 1949 ई0 (मिति मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी, संवत् दो हजार छह विक्रमी) को एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है।‘‘
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, सिटी मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव, एशियन  अतुल कुमार, डीआईओ एनआईसी मो आसिफ खान,वरिष्ठ कोषाधिकारी ,सहायक कोषाधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित सभी विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त कार्यालय विकास भवन एवं अन्य सभी सरकारी कार्यालयों, स्वायत्तशासी, निकायों/संगठनों, स्थानीय निकायों एवं शैक्षणिक संस्थानों में भी ’’संविधान दिवस’’ का आयोजन किया गया। इस दौरान संविधान का संकल्प का पाठन, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

वैभव

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

भारतीय लोकतंत्र और संविधान एक दूसरे के पूरक : डॉ़ कौशल त्रिपाठी

Next Story

आठ केंद्रों पर शुरू हुई मूंगफली खरीद, अधिकारियों ने जांची व्यवस्थाएं

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)