जनपदस्तरीय नियमित टीकाकरण

जनपदस्तरीय नियमित टीकाकरण अंतर्विभागीय बैठक संपन्न

//

झांसी । बुंदेलखंड के झांसी जनपद में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को आयोजित किए जाने वाले छाया ग्राम/नगर स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के सफल आयोजन हेतु गुणवत्ता सुधारने के दृष्टिकोण से जनपदस्तरीय स्टेकहोल्डर अधिकारियों की बैठक कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी  के सभागार में संपन्न हुई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉ सुधाकर पांडेय ने बताया कि जनपद झांसी में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को उपकेंद्र/पंचायत स्तर पर क्षेत्र के 0 से 5 साल तक के बच्चे, गर्भवती महिलाएं, लक्ष्य दंपत्ति एवं किशोर-किशोरियों को सेवाएं प्रदान किए जाने हेतु ग्राम/नगर स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस का आयोजन किया जाता है।

जनपदस्तरीय नियमित टीकाकरण

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ रविशंकर ने बताया कि सभी विभागों के आपसी समन्वय से ही ग्राम/नगर स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस का सफल आयोजन व क्रियान्वयन किया जा सकता है। इस बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि सत्र वाले दिन ऐसे विद्यालय जहां टीकाकरण सत्र आयोजित होता है वहां टीकाकरण टीम के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी।

जिला पंचायत राज अधिकारी के प्रतिनिधि द्वारा आश्वासन दिया गया कि ग्राम प्रधानों के स्तर से क्षेत्रीय जनमानस में जागरूकता, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति में उपलब्ध फंड से लॉजिस्टिक की व्यवस्था, ग्राम स्तरीय समितियां द्वारा सत्र के सफल संचालन की व्यवस्था आदि कार्य सुनिश्चित किए जाएंगे।

जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस विपिन मैत्रेय ने आश्वासन दिया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित होने वाले सत्रों में लॉजिस्टिक की व्यवस्था, लाभार्थियों का मोबिलाइजेशन, बच्चों का वजन एवं लंबाई नापना आदि कार्य सुनिश्चित किया जाएगा।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

महारानी लक्ष्मीबाई के शौर्य को नमन करने राष्ट्रभक्त संगठन निकलेगा बलिदान ज्योति यात्रा

Next Story

उन्नीस विधायक एवं पांच एमएलसी का प्रतीकात्मक सामूहिक पुतला दहन

Latest from Jhansi