झांसी में इको पर्यटन बढ़ावा देने को लेकर जिलाधिकारी ने लिखा पत्र

झांसी में इको पर्यटन को विकसित करने को जिलाधिकारी ने लिखा पत्र

/
झांसी 22 दिसंबर । बुंदेलखंड सहित झांसी में इको पर्यटन को बढावा देकर यहां आने वाले पयर्टकों की संख्या में इजाफा करने के मंतव्य से जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने महानिदेशक पर्यटन को पत्र लिखा है।

जिलाधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बुंदेलखंड पर्यटन संभावनाओं की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण गंतव्य स्थल है। सरकार द्वारा पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु यहां पर्यटन अवस्थापना सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। सरकार प्रदेश में 01 ट्रिलियन इकॉनोमी के लक्ष्य प्राप्त करने हेतु प्रयासरत है। झांसी में ऐसे कई स्थल हैं जहां पर्यटकों के लिए जरूरी सुविधाएं विकसित कर उनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है, जिससे इस क्षेत्र को आर्थिक लाभ होगा साथ ही लोगों के लिये रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे तथा उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा।
ईको टूरिज्म से सम्बन्धित जनपद झांसी में कई पर्यटन स्थल हैं, झांसी में गढ़मऊ झील, बरुआसागर झील, पारीछा बांध एवं पहुंज बांध ऐसे स्थल हैं जो या तो झांसी-कानपुर मार्ग या खजुराहो मार्ग पर स्थित हैं, जिससे पर्यटक आसानी से इन स्थलों तक पहुंच सकते हैं। इन स्थलों पर निम्न कार्य किए जा जाने से पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि होने की प्रबल सम्भावना है,इको फ्रेंडली बोटिंग,इको फ्रेंडली हाउस बोट,वाटर वॉल प्रोजेक्शन मैपिंग जिसमे झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित होगा।स्कूबा डाइविंग अथवा स्नॉर्कलिंग। झील के नीचे सबमर्ज्ड हाउस जिसकी दीवारें शीशे की होंगी अथवा झील के एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिये शीशे की दीवार वाली सुरंग बनाई जा सकती है, जिससे पर्यटक अंदर जाकर जल- जीव देख सकेंगे।बरुआसागर किले से झील के बीच में बने टापू तक रोपवे।
झांसी में पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए उक्त सुझाव इस अनुरोध के साथ प्रेषित हैं कि संबंधित को परीक्षण हेतु निर्देशित कर आवश्यक कार्यवाही कराने की कृपा करें, जिससे सरकार का विजन फलीभूत हो। साथ ही राज्य की जी.डी.पी. बढ़ाने में मदद मिल सके।

वैभव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

क्या रूपया बनने जा रहा है इंटरनेशनल करेंसी??

Next Story

जागरुकता से नियंत्रित किया जा सकता है नेत्र रोगों को: डाॅ. विनोद यादव

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)