झांसी 21 अगस्त । प्रदेश के मत्सयपालकों को अपने व्यवसाय में आने वाली परेशानियों को कम करने में मदद के लिए शुरू किये गये मत्स्य क्रेडिट कार्ड मेले का आयोजन आज झांसी जनपद में किया गया , जिसमें जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने लाभार्थी मत्सय पालकों को केसीसी बांटे ।
यहां पंचतंत्र पार्क में मेले का आयोजन उपनिदेशक मत्स्य कार्यालय के तत्वाधान में किया गया जिसमें जिलाधिकारी ने सम्मिलित हुए मछली पालकों और व्यवसायियों से संवाद किया और उन्हें मत्स्य संपदा योजना से लाभाविंत करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने मत्स्य चेतना एवं प्रशिक्षण केंद्र के एक्वेरियम हाउस को भी देखा और जनपद में पायी जाने वाली मछलियों की विभिन्न प्रजातियों के विषय में जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने योजना के लाभार्थी मत्सय पालकों को केसीसी भी वितरित किये।
गौरतलब है कि आजीविका के लिए मत्स्य पालन के क्षेत्र से जुड़े लोगों के हितों और उनको अपने काम में पैसे की कमी से होने वाली परेशानियों से बचाने के लिए सरकार ने एक लाख 60 हजार रूपये तक का क्रेडिट बिना किसी गारंटी के मुहैया कराने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना को शुरू किया । इसी के तहत आज मत्स्यपालकों को केसीसी बांटे गये।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को मछली पालन से जुड़े लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाए जाने को लेकर अन्य जरूरी निर्देश भी दिये।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन