जिलाधिकारी ने जारी की एडवाइज़री

बढ़ते तापमान में सावधान रहने के लिए जिलाधिकारी ने जारी की एडवाइज़री

/

झांसी 11 मई । झांसी जनपद में लगातार बढ़ते तापमान को देखते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आज एडवाइज़री जारी करते हुए आग लगने और उससे बचाव के साथ ही आग ना लगे के संदर्भ में जनपद वासियों से अपील की।

जिलाधिकारी ने गर्मी के मौसम में आग से बचाव के लिए रहें सतर्क, क्या करें क्या ना करें, दी गई जानकारी, उन्होंने कहा कि अस्पताल, स्कूल, मॉल के अलावा सार्वजनिक और सरकारी प्रतिष्ठानों में आग से बचाव के पर्याप्त इंतजाम होने चाहिए। फायर एक्सटिग्विशर से लेकर फायर सिक्योरिटी अलार्म और अन्य व्यवस्थाएं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कई जगह यह व्यवस्था है ही नहीं। जहां है वहां भी काम नहीं करती। फायर एक्सटिग्विशर एक्सपायर्ड रहते हैं। इसके चलते आग लगने पर बड़ा नुकसान होता है। दुनिया का ऐसा हरगिज़ ना हो सारी व्यवस्था है पुख्ता कर ली जाए।

जिलाधिकारी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज, संग्रहालय, सदर अस्पताल, बड़े स्कूल व अन्य सार्वजनिक स्थानों में आग से बचाव के पुख्ता इंतजाम बिरले ही दिखते हैं। इस बीच जनपद में नागरिक सुरक्षा संगठन कार्यालय में जिला आपदा प्रबंधन शाखा द्वारा कार्यशाला कर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके माध्यम से आग लगने की घटनाओं की रोकथाम एवं प्रबंधन के मद्देनजर विभिन्न आपदा मित्रों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में जिला अग्निशमन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा, एसडीआरएफ की टीम ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में गर्मी के दिनों में आग लगी की घटनाओं में वृद्धि हो जाती है। क्योंकि, आग के फैलाव के लिए मौसम भी अनुकूल रहता है। इसमें कई घटनाएं ऐसी होती हैं, जो मानव जनति कारणों से उत्पन्न होती है। जिन्हें कुछ जागरूकता, सतर्कता, चेतनशीलता के साथ कम किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि सावधानी ही बचाव या सुरक्षा है। आग से बचने और जानमाल की सुरक्षा के लिए इन बातों का रखें ख्याल-खलिहान को हमेशा गांवों की आबादी एवं फसलों से भी दूर खुले स्थान पर लगाएं, किसान भाई थ्रेसर का उपयोग करते समय डीजल इंजन या ट्रैक्टर के साइलेंसर को लंबे पाइप के द्वारा ऊंचाई पर रखें। थ्रेसर के उपयोग करते समय पास में कम से कम 200 लीटर पानी भरकर अवश्य रखें, ताकि अपनी घटना से तुरंत निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि खलिहान के आसपास छोटी-छोटी बाल्टियों में बालू भरकर रखें। उन्होंने रोशनी के लिए सोलर लैंप, टॉर्च, इमरजेंसी लाइट इत्यादि बैटरी वाले यंत्र का ही प्रयोग करने का सुझाव दिया।

श्री  कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विशेष रूप से खेतों में आग लगने की संभावनाएं अधिक होती है इसे रोकने के लिए किसान एक खलिहान से दूसरे खलिहान की दूरी 20 फीट से कम ना रखें। खलिहान वैसे जगह लगाएं जहां अग्निशमन वाहन आसानी से पहुंच सके साथ ही जहां जल स्त्रोत नजदीक हो जैसे नदी, तालाब, कुआं, बोरिंग। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि खलिहान में कच्ची फसलों का बड़ा टाल ना लगाया जाए। खलिहान के आसपास अलाव ना जलाएं,यदि बहुत आवश्यक हो तो पानी भरी बाल्टीयां अवश्य पास में रखें। उन्होंने ताकीद करते हुए कहा कि बिजली की नंगी तारों के नीचे खलिहान अतई नहीं बनाया जाए। खलिहान में पूजा में उपयोग किए जाने वाले वस्तु यथा अगरबत्ती,     धूप ,दीपक इत्यादि पर नजर रखें ,जब तक कि वह पूरी तरह बुझ न जाए। उन्होंने आग ना लगे की जानकारी देते हुए कहा कि खलिहान के आसपास किसी भी उत्सव के दौरान आतिशबाजी का प्रयोग ना तो स्वयं करें नहीं दूसरे को करने दें। बांस के खंबे के द्वारा नंगे बिजली के तार खेतों में ना रखें। खेतों के आसपास बीड़ी- सिगरेट आदि ना पिएं तथा ना ही किसी को पीने दें।

जिलाधिकारी श ने आग से कैसे बचाव किया जाए की जानकारी देते हुए कहा कि रसोईघर को यथासंभव अग्नि रोधक बनाया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर फूस एवं खपरैल मकानों के निवासी खाना सुबह 8:00 बजे से पहले और शाम 5:00 से 6:00 के बीच (सूर्यास्त से पूर्व) बना लें। दीप, लालटेन,ढिबरी आदि के प्रयोग में सावधानी बरतें। रसोई में कोई भी ज्वलनशील पदार्थ ना रखें जैसे मिट्टी तेल, सिथेटिक कपड़े इत्यादि। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि ढीले और सिथेटिक कपड़े ना पहने और बालों को खुला न रखें। रसोईघर से बच्चों को दूर रखें। तेज हवा में खुली जगह पर खाना ना बनाएं यदि संभव हो तो चूल्हे को चारों तरफ से घेर कर रखें। किसी भी जलते पदार्थ को बुझा कर ही सोएं। घर में हमेशा अग्निशामक पदार्थ जैसे कि पानी, बालू, सूखी मिट्टी, धूल इत्यादि जमा कर रखें।

जिलाधिकारी ने कहा कि हरे पेड़ जैसे केला में अग्नि ताप को कम करने की क्षमता होती है। अत: इसे अपने घर के चारों ओर लगाएं। सभी लोगों को प्राथमिक उपचार की जानकारी होनी चाहिए। सभी लोग आपातकालीन सेवा का फोन नंबर 101 अपने पास अवश्य रखें। उन्होंने जनमानस को सतर्क करते हुए कहा कि जलती हुई बीड़ी,सिगरेट और माचिस की काठी के खेत-खलियान में ना फेंके। आग बुझाने के लिए पानी, बालू और सुखी मिटटी, धूल का प्रयोग करें।

जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि आपके आसपास अग्निकांडो की घटनाओं की सूचना शीघ्र अति शीघ्र कंट्रोल रूम सहित अग्निशमन पदाधिकारी तक शीघ्र पहुंचाएं ताकि अग्निशमन वाहनों को त्वरित कार्रवाई हेतु भेजा जा सके।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जिलाधिकारी ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर किया मध्याहन भोजन,जांची गुणवत्ता

Next Story

जालौन:झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर पलटी बस ,एक की मौत,कई घायल

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)