जिलाधिकारी ने दिये जरूरी निर्देश

त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी ने दिये जरूरी निर्देश

/

झांसी 10 नवंबर। वीरांगना नगरी झांसी में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने शुक्रवार को जरूरी दिशा निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि त्योहारों के हर्षोल्लास के बीच पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी पूरे समन्वय के साथ एक टीम की तरह काम करें। कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत  इस संवेदनशील समय में पूरी सतर्कता और सावधानी बरती जाए। पटाखों के बिक्री स्थल पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये जाएं । पटाखे बिक्री के दौरान पुलिस बल की  सक्रियता भी बनी रहे। पटाखों की दुकान खुले स्थान पर हो। पर्यावरण और स्वास्थ्य की दृष्टि से अति संवेदनशील पटाखों के क्रय-विक्रय को हतोत्साहित किया जाए। अधिक आवाज अथवा  सीरीज वाले पटाखों का प्रयोग ना करने का सुझाव देते हुए ग्रीन पटाखों के प्रयोग पर बल दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि छोटी सी घटना लापरवाही के कारण बड़े विवाद का रूप ले सकती है। त्वरित कार्यवाही और संवाद-सम्पर्क अप्रिय घटनाओं को संभालने में  सहायक होती है। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पर बिना विलम्ब किए, वरिष्ठ अधिकारी खुद मौके पर पहुंचे। संवेदनशील प्रकरणों में वरिष्ठ अधिकारी लीड करें। उन्होंने कहा कि थाना, सर्किल, जिला स्तर पर तैनात वरिष्ठ अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्र में समाज के प्रतिष्ठित जनों के साथ संवाद बनाएं। लोगों के लिए सकारात्मक संदेश जारी कराएं।

उन्होंने कहा कि मीडिया का सहयोग लें, ताकि शांति और सौहार्द का माहौल बना रहे। पर्व और त्योहार खुशियों का अवसर होते हैं।  ऐसे में शरारती तत्व दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को अनावश्यक उत्तेजित करने की कुत्सित कोशिश कर सकते हैं। इसके दृष्टिगत पुलिस प्रशासन पूरी सावधानी व सतर्कता बरतें।  नगर की जरूरत के अनुसार ट्रैफिक प्लान तैयार कर लें और यह सुनिश्चित किया जाए कि बाजार आने वाले लोगों को अत्यधिक ट्रैफिक की वजह से असुविधा न हो। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। हर दिन सायंकाल पुलिस बल फुट पेट्रोलिंग जरूर करें साथ ही पीआरवी 112 एक्टिव रहे। पर्व और त्योहारों पर बड़ी संख्या में लोग अपने घर जाते हैं। ऐसे में परिवहन विभाग द्वारा ग्रामीण रूट पर बसों की संख्या बढ़ाई जाए। खराब हालत वाली बसों को सड़क पर कतई न चलने दें।

उन्होंने कहा कि त्योहारों के बीच ग्रामीण हो या शहरी क्षेत्र, पर्व, त्योहारों के दौरान बिजली आपूर्ति सुचारु रखी जाए। कहीं से भी अनावश्यक कटौती की शिकायत न आए।  उन्होंने कहा कि खाद्य वस्तुओं में मिलावट आमजन के जीवन से खिलवाड़ है। ऐसी प्रवृत्ति को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।  पर्व, त्योहारों के दृष्टिगत अभिहित अधिकारी खाद्य पदार्थों की जांच की कार्रवाई तेज की जाए। मिलावटी खाद्य पदार्थों के बिक्री की हर शिकायत पर तत्काल कार्रवाई हो।  उन्होंने मिशन रूप में निरीक्षण किए जाने के और मिलावटखोरों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि हर सीएचसी और पीएचसी पर चिकित्सकों और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि दीपावली पर्व से दो-तीन दिन पूर्व  एवं बाद तक चिकित्सा केंद्र के चिकित्सकों को अवकाश प्रदान न किया जाए और 24×7 इमरजेंसी संचालित हो। जहां डॉक्टर जरूरी हों वहां बिना विलम्ब चिकित्सक तैनात किए जाएं।

उन्होंने आगामी पर्वों को सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि अपनी दायित्व के प्रति शिथिलता एवं लापरवाही बरतने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

विपक्ष को जो करना है 2047 में कर ले, तब तक देश में मोदी सरकार: केशव प्रसाद मौर्य

Next Story

मप्र में जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही सपा लेकिन जनता भाजपा के साथ: जवाहर सिंह

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)