प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत सर्वेक्षण शुरू करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

/
झांसी, 30 अगस्त ।  बुंदेलखंड के झांसी में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत एक सर्वेक्षण शुरू होने जा रहा है। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा करते हुए उपस्थित समस्त खंड विकास अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए ।
 जिलाधिकारी ने बताया कि इस सर्वेक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर बेघर और आवासविहीन परिवार के पास एक पक्का छत हो। इस सर्वे के आधार पर पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार की जाएगी, जिसमें उन परिवारों को शामिल किया जाएगा जो पात्र हैं और जो आवास से वंचित नहीं रहने चाहिए। सर्वेक्षण निष्पक्षता और पारदर्शिता से किया जाएगा, और इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी या लापरवाही पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मुनादी के माध्यम से सर्वे की जानकारी ग्रामीणों तक पहुँचाएं। बैठक का रोस्टर जारी कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सूचित किया जाएगा, ताकि चयन प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी हो सके। सर्वे के दौरान, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी शामिल करने का निर्देश दिया गया है ताकि उनके समूह के लाभार्थियों की जानकारी भी ली जा सके।
श्री कुमार ने स्पष्ट किया कि यह डोर-टू-डोर सर्वे होगा और इसके आधार पर 2028-29 तक आवासविहीन परिवारों को आवास मुहैया कराया जाएगा।इसके अलावा, अपात्र परिवारों की पहचान भी की जाएगी, जिनके पास मोटरयुक्त वाहन, कृषि उपकरण, या बड़ी जमीन हो, उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा। जिलाधिकारी ने इस पूरे प्रक्रिया की जवाबदेही तय करने और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कई कदम उठाए हैं।
सर्वेक्षण प्रक्रिया में जिलाधिकारी के साथ जॉइंट मजिस्ट्रेट, परियोजना निदेशक डीआरडीए, और अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दिव्यांगजन पेंशन के लिए आधार लिंक अनिवार्य

Next Story

टीकाकरण 12 जानलेवा बीमारियों से बच्चों की बचाता है जान : सीएमओ

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)