झांसी 05 जनवरी । झांसी के डिप्टी रजिस्ट्रार ऑफिस में आज उस समय हडकंप मच गया जब अचानक ही जिलाधिकारी रविंद्र कुमार नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव के साथ पहुंच गये।

जिले के आला अधिकारियों के यूं बिना किसी पूर्व सूचना के आने से कर्मचारी मांगी जाने वाली सूचनाओं को जुटाने में लग गये। इस औचक निरीक्षण में जिलाधिकारी ने किसी संपत्ति की खरीद और बिक्री के समय तैयार किये जाने वाले विक्रय विलेखों का रैंडम चैक किया। इस चैकिंग के दौरान श्री कुमार ने एक विक्रय विलेख से जुड़ी जमीन का मौके पर ही जाकर निरीक्षण करने का आदेश दिया।

उप रजिस्ट्रार कार्यालय मे मौजूद जमीनों की खरीद बिक्री करने वाले लोगों और गवाहों आदि से भी अधिकारियों ने बात की साथ ही सरकारी कामकाज की शुचिता प्रभावित करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
वैभव सिंह