Anurag Patel Dm Banda

बांदा की जनता के दिलों के राजा हैं जिलाधिकारी अनुराग पटेल

/

बांदा 06 नवंबर। आज के ज़माने में जब आम लोगों से लेकर सरकारी अधिकारी तक अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में कौताही बरतते हैं वहीं एक ऐसा जिलाधिकारी भी है जो अपने सरकारी दायित्वों को बखूबी निभाने के साथ साथ समाज से जुुड़ी समस्याओं का हल ढ़ूढ़ने के लिए खुद ही निकल पड़ते हैं और हर बार अपने कार्यों से एक अनोखा उदाहरण पेश कर जाते हैं। इसी कारण वह बनें हैं बांदा जिले की जनता के दिलों के राजा। इनका नाम है  अनुराग पटेल ।

Anurag Patel Dm Banda

 

सामान्य जन के बीच जिले के राजा जैसी पदवी से संबोधित होने वाले जिलाधिकारी जब तालाब की जलकुंभी साफ करने खुद ही मय अपने अमले के तालाब में उतर आयें,नदी को पुनर्जीवित करने के लिए फावड़ा उठा ले, तालाब खुदाई में निकली मिट्टी सिर पर ढो कर निकले तो इसे क्या कहा जाए। यह सभी काम जो किसी जिलाधिकारी के लिए  किसी दिवास्वपन जैसे हैं। ऐसे कार्य को  बांदा जिले के निवासी अपने जिलाधिकारी को अकसर करते देखते हैं। इसी का नतीजा है कि जिले के 50 तालाब पूरी तरह से जलकुंभी से मुक्त हो चुकी है साथ ही जनपद की दो नदियां गहरार, चंद्रावल और एक मरौली झील जिसे पहले चंदेल तालाब भी कहा जाता था ,आज पुर्नजीवित हो चुकी है।
Anurag Patel Dm Banda
     जिलाधिकारी को खुद ऐसे काम करते देख न केवल पूरा प्रशासनिक अमला बल्कि आम जनता भी साथ उतर आती है और फिर होता है चमत्कार। बांदा के 50 तालाबों में जिलाधिकारी की पहल पर आज जीवन फिर से सांस ले रहा है। नदियों में प्रवाह आ गया है। श्री पटेल की समग्र दृष्टि ऐसी है कि उसके प्रकाश में प्रकृति भी पुनर्जीवित हो रही है। तालाब व नदियां और उनके भीतर पनपने वाला जीवन मानों अपने जिलाधिकारी को धन्यवाद कह रहा हो कि उनके प्रयासों से मृतप्राय: हो चुका उनका प्राकृतिक अस्तित्व फिर से जिंदा हो गया।
Anurag Patel Dm Banda
    श्री पटेल ने न केवल इन प्राकृतिक जलस्रोतों को नया जीवन दिया है बल्कि फिर से उनके जीवन पर कोई संकट न उबरे इसकी व्यवस्था भी की है। इन तालाबों को गांवों और स्थानीय लोगों के साथ साथ अलग अलग अधिकारियाें को गोद भी दिलवाया है। उन्होंने खुद भी डिंगवाही तालाब को गोद लिया है। इस तरह सरकारी मशीनरी और आम लोग मिलकर अपने सामूहिक संसाधनों को ठीक रखने के प्रयास में लगे हैं। उन्होंने तालाबों से निकली जलकुंभी को जमीन खुदवाकर दबवा दिया और कुछ समय बाद जब वह खाद मे तबदील हो गयी तो झील और नदी किनारे किये गये वृहद वृक्षारोपण में इसी खाद का इस्तेमाल किया। इस समग्र सोच के कारण जिलाधिकारी ने मुसीबत को ही संसाधन बनाकर अगले काम में इस्तेमाल करने को तैयार करवा दिया। जल संरक्षण और जल संचय को बढावा देने के बांदा जिलाधिकारी के ऐसे कार्यों को सरकार ने भी काफी सराहा है और उन्हें तमाम पुरस्कारों से सम्मानित किया है।
Anurag Patel Dm Banda
   श्री पटेल ने न केवल प्रक़ति बल्कि समाज में कहीं न कहीं आज भी दाेयम दर्जा रखने वाली बालिकाओं के जन्म को भी परिवार के लिए एक सुवसर में बदलने के काम किया है। उन्होंने “ नवेली बुंदेली” नाम से एक मुहिम जिले में चलायी है जिसके तहत कोई भी बच्ची गांव ,कस्बे, सरकारी या निजी अस्पताल जहां भी पैदा होती है वहां कहीं वह खुद तो कहीं अन्य अधिकारी या कहीं नेता, विधायक या सांसद पहुंचते हैं।
Anurag Patel Dm BandaAnurag Patel Dm Banda
   बच्ची का केक काटकर उसका जन्मदिन मनाया जाता है और एक दो साल बाद सरकार की बालिकाओं के हित वाली सभी योजानाओं को लाभ उन्हें दिलाया जाता है। यहां तक कि बच्ची के परिवार का राशनकार्ड, गैस सिलेंडर आदि दिलाया जाता है ताकि परिवार को लगे कि बेटी के रूप में उनके घर में किसी वरदान ने जन्म लिया है और जिसके आने के बाद उनके घर में सभी सुविधाएं आयी हैं। इस तरह से जिलाधिकारी कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुरीति को खत्म करने  और  महिलाओं के प्रति समाज की सोच को बदलकर उनका उचित स्थान दिलाने का प्रयास कर रहे हैं। अभी तक 12हजार बच्चियों का जन्मदिन जनपद में मनाया जा चुका है और लगातार चल रहा है।
Anurag Patel Dm Banda
    श्री पटेल जिले की 58 ग्राम पंचायतों में से 53 ग्राम पंचायतों की निरक्षर महिला ग्राम प्रधानों को साक्षर बनाने का भी काम कर रहे हैं। इन महिलाओं को “ साक्षर प्रधान, गांव, किसान ” की टैग लाइन के साथ सामाजिक योजना के तहत दिसंबर 2021 से साक्षर बनाया जा रहा है। महिला जिस गांव की प्रधान हैंउसी गांव के सरकारी स्कूलों में बैठकर पढती हैं इनके लिए दिन और रात के लिए अलग अलग टीचरों की व्यवस्था की गयी है। रात में उन्हीं के घरों में पढ़ने वाले नाती पोते या फिर आंगवनवाड़ी महिलाओं को लगाया गया है। एक एक ग्राम प्रधान को एक एक अधिकारी को गोद दिलवाया गया है ।
     इस योजना के तहत एक साल से भी कम समय में  इन सभी पूर्ण निरक्षर ग्राम प्रधानों को पूर्णसाक्षर बनाया जा चुका है, अब इनको सार्टिफिकेट दिये जाने हैं। इस योजना के तहत 78 और 80 साल की महिलाओं को भी पढाकर साक्षर बनाया गया। श्री पटेल ने बताया कि इनको सर्टिफिकेट देने के बाद खोजे गये निरक्षर 98 क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) और दो जिला पंचायत सदस्यों को साक्षर बनाने का काम शुरू कर दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जिलाधिकारी ने क्रॉप कटिंग कराकर धान की उत्पादकता की करायी जांच

Next Story

झांसी में जल्दी ही होगा चित्रकला प्रदर्शनी गृह का निर्माण : रविंद्र कुमार

Latest from देश विदेश