डॉ़ भीमराव अंबेडकर पुण्यतिथि

डॉ. भीमराव अंबेडकर को पुण्यतिथि पर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिवार सहित दी श्रद्धांजलि

/

झांसी 06 दिसंबर। वीरांगना नगरी झांसी जिलाधिकारी  अविनाश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में भारतीय संविधान के रचयिता और समाज सुधारक डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर आज उनके चित्र का माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी।

डॉ़ भीमराव अंबेडकर पुण्यतिथि

इस अवसर पर श्री कुमार ने  कहा कि भारतीय संविधान के रचयिता और समाज सुधारक डॉ. भीम राव अंबेडकर की आज (06 दिसंबर) पुण्यतिथि है। राष्ट्र आज बाबा साहब की पुण्यतिथि मना रहा है।

बाबा साहब का पूरा जीवन देश सेवा को समर्पित था। उन्होंने अपना पूरा जीवन दलित वर्ग को समाज में समानता दिलाने के लिए संघर्ष में लगा दिया। उनके विचारों ने लाखों लोगों को प्रेरित किया। उनका स्पष्ट कहना था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। यह स्वतंत्रता हमें अपनी सामाजिक व्यवस्था को सुधारने के लिए मिली है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का सपना था कि समता मूलक समाज की स्थापना किये बिना राष्ट्र के विकास की कल्पना के बारें में सोच ही नहीं सकते है। हमें बाबा साहब के मार्ग दर्शन पर चलना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्षता कर रहे  जिलाधिकारी  ने कहा कि बाबा साहब को जानने के लिए उनके विचारों को पढ़ने की जरूरत है। बाबा साहब सिर्फ एक नाम ही नहीं एक विचार है। जिन्होंने समाज को हमेशा राह दिखाया है। हमलोगो को उसके बताये रास्ते पर चलना है तभी हम भारत का निर्माण कर सकते है।

भारतीय संविधान के रचयिता और समाज सुधारक डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन  ए के सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व   वरुण कुमार पांडेय, नगर मजिस्ट्रेट  विधेश कुमार ने भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए उन्हें याद किया।

मौके पर डीआईओ एनआईसी मोहम्मद आसिफ खान, जिला प्रोवेशन अधिकारी  सुरेंद्र पटेल सहित विभिन्न अनुभागों के पटल सहायक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

स्वास्थ्य विभाग ने दी डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि

Next Story

झांसी के प्रेमनगर थानाक्षेत्र में नहर मे शव मिलने से फैली सनसनी

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)