झाांसी । बुंदेलखंड के झांसी जनपद में स्कूली बच्चों में बच्चों के प्रति रूचि विकसित करने के उद्देश्य से विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया जा रहा है।
संयुक्त निदेशक, विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी परिषद उ प्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उप्र शासन के निर्देशानुसार जनपद में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 31 जनवरी सुबह10 बजे से सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इण्टर कालेज, झांसी में किया जायेगा।
जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डाॅ0 बालमुकुन्द ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य परिषद द्वारा बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरूचि उत्पन्न करने, तार्किक क्षमता, कल्पनाशीलता उनमें वैज्ञानिक पद्धति के कार्य कलापों एवं वैज्ञानिक व्यक्तित्व विकसित करने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के मद्देनजर गतवर्ष की भांति स्कूली छात्र-छात्राओं में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की उपलब्धियों को व्यापक रूप देने, विज्ञान के प्रति रुचि, शोध के प्रति जिज्ञासा, विज्ञान के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थीगणों के मध्य किया जाना है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन