झांसी। बुंदेलखंड के झांसी जिला कारागार में जनपद न्यायाधीश कमलेश कच्छल ने जिलाधिकारी मृदुल चौधरी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ती संग सोमवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया और नवनिर्मित ओपन जिम का भी उद्घाटन किया।
इस दौरान जनपद न्यायाधीश ने कहा कि स्वच्छ शरीर में ही स्वच्छ एवं सुंदर विचारों का वास होता है।उन्होंने महिला कैदियों को भी सुझाव देते हुए कहा कि स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम अनिवार्य रूप से करें, नियमित व्यायाम करने से हम जहां अपने आप को स्वस्थ रख सकेंगे वही अनेकों बीमारियों से भी दूर रह सकते हैं।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिलाधिकारी एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ बैरक में निरूद्ध महिला कैदियों से बात की एवं उन्हें प्राप्त हो रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने उनसे स्वास्थ्य के बारे में पूछा गया एवं बीमार होने पर समुचित इलाज मिलने के सम्बन्ध में जानकारी ली। निरूद्ध महिला बंदियों द्वारा बताया गया कि बीमार होने पर डॉक्टर द्वारा उनका इलाज किया जाता है। इस अवसर पर उन्होंने महिला बंदियों के बच्चों को गुब्बारे, चॉकलेट एवं स्नैक्स वितरित कर उनके साथ प्यार दुलार किया।
जनपद न्यायाधीश ने जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ निरीक्षण के दौरान कारागार में बने भोजन की गुणवत्ता को जांचा और संतोष व्यक्त किया। पाकशाला का निरीक्षण करते हुए उन्होंने साफ सफाई के पुख्ता इंतजाम करने के भी निर्देश दिए। इसके उपरान्त उन्होंने कारागार में बने अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों से उनके इलाज के संबंध में जानकारी ली एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अवगत कराये जाने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने वृद्ध बंदियों से भी बात की एवं उनसे कहा कि यदि उन्हें इलाज अथवा अन्य किसी भी प्रकार की परेशानी हो, तो वह उन्हें बतायें ताकि समस्या का तत्काल समाधान किया जा सके।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बरसात के मौसम को देखते हुए समस्त बंदियों को संचारी रोगों से बचाए जाने के जो भी इंतजाम किए जाने हैं उन्हें प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने कारागार में फॉगिंग कराए जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ़ सुधाकर पाण्डेय,वरिष्ठ कारागार अधीक्षक विनोद कुमार, कारपाल प्रदीप कश्यप, उप कारपाल मोनिका सचान एवं जेल चिकित्सक डॉ़ रामस्वरूप श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन