झांसी 23 जून। झांसी जिला सहकारी बैंक के शुक्रवार को हुए चुनाव में जयदेव पुरोहित को सभापति के पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
यहां जिला सहकारी बैंक के अटल सभागार में सभापति का चुनाव नगर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में संपन्न हुआ। श्री पुरोहित के विरोध में कोई उम्मीदवार मैदान न होने के कारण उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। यह दूसरी बार है जब उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।
वही उपसभापति के रूप में चंद्रजीत सिंह को भी दोबारा चुना गया। चुनाव में 13 निदेशकों की सर्वसम्मति से सभापति व उपसभापति को निर्वाचित किया गया।
जीत के बाद श्री पुरोहित ने कहा “ भाजपा ने हम पर पुनः विश्वास जताया इसके लिए भाजपा का धन्यवाद देता हूं। दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद को पूरी तरह से प्रदर्शित करने का प्रयास करते हुए अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। सहकारिता की आत्मा को जन जन तक पहुंचाने के साथ मानकों के अनुसार कार्य किया जाएगा। ”
उन्होंने पिछले कार्यकाल में एक इमारत का निर्माण न करा पाने पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार इसका निर्माण जल्द ही कराया जायेगा।
इस अवसर पर सांसद अनुराग शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा,महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा,जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, पूर्व महापौर रामतीर्थ सिंघल, पूर्व जिला अध्यक्ष अरिदमन सिंह, पूर्व निदेशक जितेंद्र दीक्षित,आशीष उपाध्याय,पूर्व व अशोक सिंह राजपूत आदि उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन