ललितपुर 27 अक्टूबर । बुंदेलखंड के ललितपुर में सिंचाई खण्ड में कार्यरत कार्यवाहक जिलेदार के पद पर तैनात शहजाद अली और दैनिक वेतन भोगी प्राइबेट कर्मचारी अनूप कुमार को एंटी करप्शन ब्यूरो झांसी की टीम ने शुक्रवार को दस हजार रूपये की रिश्वत लेते उसके ही कार्यालय में गिरफ्तार किया ।
थाना पाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम इमलिया निवासी किसान राजेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय रघुवीर सिंह ने एंटी करप्शन ब्यूरो झांसी को शिकायती पत्र दिया था कि सिंचाई खंड में तैनात कार्यवाहक जिलेदार शहजाद अली और उसका दैनिक वेतन भोगी साथी अनूप कुमार बांध की खाली जमींन पर पट्टा देने के नाम पर उससे बीस हजार रूपये की रिश्वत की मांग रहा है व उसकी भूमि बांध बनने के कारण सरकार द्वारा अधिकृत कर ली गई थी। जमीन पर उसके परिवार का भरण पोषण करने के लिए पूर्व में पट्टे दिए गए थे।
उस पट्टे के नवीनीकरण करने के नाम पर कार्यालय अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड में तैनात प्रभारी जिलेदार द्वारा बीस हजार रुपयों की रिश्वत मांगी गई थी और रूपये न देने से उसे कई महीनों से लगातार परेशान किया जा रहा था, जिसके परिपेक्ष में उसने दस हजार रुपये आज शुक्रवार को व शेष रकम पट्टा देने के बाद देना तय हुआ था।
किसान राजेंद्र सिंह की शिकायत का संज्ञान लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी शहजाद अली और उसके साथी अनूप कुमार को आज शुक्रवार को उसके ही कार्यालय से ही दस हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया व पूछताछ में जानकारी मिली कि उसका सह आरोपी महेश कुमार पुत्र स्वर्गीय राम रतन को शहजाद अली डेढ़ सौ रुपया प्रतिदिन की मजदूरी के हिसाब से अपने साथ रखे हुए था व उसी के माध्यम से वह रिश्वत के रूपयों का लेनदेन करता था।
दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम सदर कोतवाली लाई, जहां पर मामला पंजीकृत कराने के उपरान्त दोनों आरोपियों को लेकर झांसी के लिए रवाना हो गई।
सं ,वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन