हानगर के गणमान्य नागरिक

भाजपा उम्मीदवार बिहारी लाल के समर्थन में आये नगर के गणमान्य नागरिक

//

झांसी 30 अप्रैल । नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मेयर पद के उम्मीदवार बिहारी लाल आर्य के समर्थन में महानगर के गणमान्य नागरिक भी आगे आये।
यहां एक स्थानीय  विवाह घर में नगर के गणमान्य नागरिकों का महासम्मेलन आहूत किया गया जिसमें नगर निकाय चुनाव में  भारतीय जनता पार्टी भाजपा के महापौर पद के प्रत्याशी बिहारी लाल को पूरा समर्थन देने की घोषणा की गई।व्यापारी नेताओं की पहल पर  चुनाव के मौके महानगर में पहली बार आहूत किये गये गणमान्य नागरिकों के इस सम्मेलन में प्रायः सभी वर्गो के लब्ध प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे , जिन्होंने बारी- बारी से अपने विचार व्यक्त करते हुए ग्रीन झाँसी क्लीन कैसे और कौन बनाये इस पर अपनी अपनी राय रखी।
रायशुमारी के बाद  मंच से संचालन कर रहे आयोजक मंडल के सदस्यों ने एक -एक कर सभी राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों के लिए वहां मौजूद लोगों का हाथ  उठवाकर वोट प्रतिशत जाना। उससे पूर्व वक्ताओं ने एक-एक कर के नगर के चहुंमुखी विकास में बाधित समस्याएं गिनाई एवं झांसी सुंदर झांसी बनाने के लिए महापौर पद के प्रत्याशियों नाम पर बारी बारी से विचार किया तथा उनके समर्थकों की संख्या हाथ उठवाकर आकलन की गई।

अंततः गणमान्य नागरिकों के इस सम्मेलन में 90 फीसदी से अधिक मौजूद लोगों ने दोनों हाथ उठाकर सर्वसम्मति से भाजपा प्रत्याशी बिहारीलाल आर्य को समर्थन देने की अपनी सहमति जताई, जिस पर मंच से भाजपा के महापौर प्रत्याशी बिहारीलाल को खुला समर्थन देने की घोषणा की गई।

सम्मेलन का शुभारंभ व्यापारियों के मसीहा भामाशाह के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के के साथ हुआ सदर विधायक रवि शर्मा, भाजपा महापौर प्रत्याशी पूर्व विधायक बिहारीलाल आर्य, एमएलसी रामा आरपी निरंजन, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सरावगी मोहन सिंह यादव, वरिष्ठ व्यापारी नेता अशोक जैन, राजीव राय, सांसद प्रतिनिधि अतुल अग्रवाल,जीतू सोनी,पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य जगदीश प्रसाद साहू, चिरगांव ब्लॉक प्रमुख राकेश वर्मा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डा.धन्नूलाल गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, सोमकांत निगम मंचासीन रहे।

नागरिक सम्मेलन में लिए गए इस फैसले पर सदर विधायक रवि शर्मा ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि आपने यह फैसला 2012 से ही लिया है,जब जब चुनाव आए तब तब आपने हमारे एवं भाजपा के ऊपर विश्वास व्यक्त करके हम सब को और अधिक ऋणी बना दिया है।आपका यह ऋण हम झांसी का चहुंमुखी विकास कर चुकाएंगे।

भाजपा प्रत्याशी बिहारी लाल आर्य ने सभी को नमन करते हुए सभी के प्रति हृदय से आभार जताते हुए कहा कि आपका आशीर्वाद ही झांसी को देश और प्रदेश का सबसे सुंदर शहर बनाएगा। सम्मेलन को पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार,पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सरावगी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ने भी संबोधित किया।

इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अतुल अग्रवाल, जगदीश साहू, संतराम पेंटर, सुरेंद्र राय, डॉक्टर बी बी आर्य, डा.श्याम जी गुप्ता ,बंगरा ब्लाक प्रमुख भारती आर्या,संजय मार्बल, मुकेश मिश्रा, मनीष अग्रवाल, बुंदेलखंड प्रेस वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष शीतल तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार रामसेवक अडजरिया,पुनीत अग्रवाल, नीरज स्वामी, पुरुषोत्तम स्वामी, संजय अग्रवाल, मुरली राय, जयदीप खरे, विनय शर्मा, जुगल शिवहरे, अतुल मिश्रा, बालकृष्ण शर्मा, राजीव अग्रवाल राजू विसो, रामबाबू नन्ना, अनिल सोनी, संतराम पेंटर, विनोद अग्रवाल, मनन्नी सरदार, एड.शिव प्रताप वर्मा,राधेश्याम नीखरा, रवि त्रिपाठी, प्रदीप गुप्ता प्रीति माहौर, विशाल ठाकुर,राज बिहारी राय, इंजी.विकल्प जैन, कमल सहगल,कुणाल सिंहल आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन अशोक जैन, राघव वर्मा,सोमकांत निगम, राजीव राय, जीतू सोनी,प्रदीप त्रिपाठी एवं अनुज मुडिया ने संयुक्त रुप से किया।अंत में एमएलसी रमा आरपी निरंजन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

नगर निगम के सम्पूर्ण क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन होगा : सतीश जतारिया

Next Story

भाजपा ने 22 बागियों को दिखाया बाहर का रास्ता

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)