आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत

झांसी: आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर हुआ विचार-विमर्श

/

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को  किया जाना है। इस राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में कई विभागों के मध्य बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों के बारे में विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में लोक अदालत में निस्तारण हेतु नियत किये गये वादों पर विशिष्ठ रूप से चर्चा की गयी। अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झांसी द्वारा संगोष्ठी में आये समस्त विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन दिनांक 13 दिसम्बर 2025 हेतु ज्यादा से ज्यादा वादों को निस्तारण किये जाने हेतु दिशा निर्देश दिये गये।

संगोष्ठी के अन्त में अन्य विभाग के अधिकारीगण से अपेक्षा की गयी कि दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता हेतु अधिकाधिक प्रकरणों को निस्तारित कराने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही अपने विभागों से सम्बन्धित लाभार्थियों को दिनांक 13 दिसम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे।

अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी द्वारा आम नागरिकों से अपील की है कि जिनके किसी प्रकार के वाद किसी विभाग में लम्बित है वे दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ प्राप्त करें और इसमें सम्मिलित होकर इस आयोजन को सफल बनाये।

बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, विद्युत विभाग के अधिकारीगण, सहायक परिवहन अधिकारी एवं श्रम विभाग के अधिकारी, जिला प्रबन्धक (अग्रणी बैंक), प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक, प्रबन्धक पंजाब नेशनल बैंक, प्रबन्धक सर्व यू०पी०ग्रामीण बैंक झांसी, प्रबन्धक बैंक ऑफ इण्डिया झांसी उपस्थित रहे।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी : नापस्वी ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ नईम को किया सम्मानित

Next Story

झांसी रेल मंडल ने दिवंगत रेलवे कर्मचारी के परिजनों को किया एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि का भुगतान

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से