किसान दिवस

झांसी: किसान दिवस पर उनकी समस्याओं और निस्तारण को लेकर हुई चर्चा

//

झांसी । बुंदेलखंड  के झांसी जिले में आज विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद की अध्यक्षता में किया गया ।

किसान दिवस के आयोजन पर उपस्थित किसानों से मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि किसान को खेती-किसानी के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध कराना एवं उनकी समस्याओं का समय से निस्तारण करना हम सभी अधिकारियों की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अन्नदाताओं की समस्याओं को संवेदनशील होकर तत्काल निस्तारण किया जाए, इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी विभागों को आपसी सामंजस्य बनाते हुए किसानों को अधिक से अधिक योजनाओं की जानकारी देते हुए खेती में लाभ कैसे प्राप्त हो और उत्पादन को कैसे बढ़ाया जाए, कैसे उन्हें उनकी उपज का बेहतर दाम दिलाया जा सके पर फोकस किए जाने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित किसान एवं एफपीओ को बताया कि हाईटेक नर्सरी जनपद के लिए एक वरदान है, उन्होंने जनपद के विभिन्न एफपीओ से आह्वान किया कि हाईटेक नर्सरी के लिए आगे आए सरकार उन्हें सहयोग करेगी। उन्होंने हाइटेक नर्सरी की जानकारी देते हुए कहा कि इसके माध्यम से क्षेत्र की जलवायु के दृष्टिगत पौध तैयार की जा सकती है जिसका लाभ क्षेत्र के किसानों को मिलेगा। उन्होंने जिला उद्यान अधीक्षक को विकासखंड स्तर पर हाईटेक नर्सरी का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि क्षेत्र के एफपीओ इसका लाभ उठा सके।

किसान दिवस

बैठक में किसानों द्वारा की गई विभिन्न शिकायतों पर सीडीओ ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की शिकायतों का तुरंत समाधान किया जाए। उन्होंने किसानों को बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता है और समय से लगातार संबंधित सोसाइटी पर भेजी जा रही है। उन्होंने ओवर रेटिंग और कालाबाजारी को रोकने के लिए कृषि रक्षा रसायन/उर्वरक की प्राइवेट दुकानों पर छापामार कार्रवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने ताकीद करते हुए कहा कि सभी दुकानों पर रेटलिस्ट लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि किसानों को ओवर रेटिंग से बचाया जा सके।

किसान नेता महेंद्र शर्मा ने जनपद में नहरों की सिल्ट सफाई की जानकारी ली। जिस पर सहायक अभियंता सिंचाई द्वारा बताया कि जनपद की लगभग सभी नहरों की सफाई का कार्य पूर्ण हो गया है, जिसका सत्यापन भी करा लिया गया है, और किसानों की मांग के अनुसार नहर का संचालन भी किया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने ट्रांसफार्मर की समय से मरम्मत करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित बनाए रखने की मांग की ताकि किसानों को सिंचाई में असुविधा न हो।

किसानों ने लघु सिंचाई के चेकिंग विद्युत विभाग के पोल से आ रहे करंट जलजीवन मिशन की पाइपलाइन डालने पर सड़क ठीक न करने की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया तथा जल्द से जल्द ठीक करने की मांग की।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने झांसी नगर निगम आयुक्त के समक्ष उठाये महानगर की बुनियादी समस्याओं से जुड़े सवाल

Next Story

वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर झांसी रेलवे स्टेशन पर लगायी गयी विशेष प्रदर्शनी

Latest from Jhansi