झासी 03 नवंबर। झांसी के जाने माने लक्ष्मीतालाब के विकास और सौंदर्यीकरण को लेकर प्रशासन के आला अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक हुई।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कक्ष में हुई इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, उपाध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण आलोक यादव, नगर आयुक्त पुलकित गर्ग, अपर आयुक्त प्रशासन सर्वेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव सहित अपर नगर आयुक्त एवं उप जिलाधिकारी सदर उपस्थित रहे। बैठक में लक्ष्मी तालाब के विकास को लेकर बिंदुवार समीक्षा की गई, इसके अतिरिक्त एनजीटी में दायर वाद के विषय में भी अधिकारियों द्वारा विस्तृत चर्चा की गई।
एनजीटी में दायर वाद गिरजा शंकर राय व अन्य तथा नरेंद्र कुशवाहा बनाम उत्तर प्रदेश राज्य पर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने वाद के निस्तारण पर चर्चा करते हुए कहा संबंधित बिंदुओं का निस्तारण समय सीमा में किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने जल निगम द्वारा निर्माणाधीन एसटीपी की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कार्य की गति बढ़ाते हुए एसटीपी के कार्य को जल्द पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान नगर निगम झांसी विकास प्राधिकरण के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।