बीयू में आम बजट पर चर्चा 

बीयू में आम बजट 2024 -25 पर हुई चर्चा 

/

झांसी 01 अगस्त। झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू) के ललित कला संस्थान में आज आम बजट 2024-25 पर चर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने भाग लिया ।

विश्वविद्यालय के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी और कार्यक्रम अधिकारी इकाई डॉ श्वेता पांडे ने कहा की वित्तीय वर्ष 2024 25 का बजट समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगा ।

बीयू में आम बजट पर चर्चा 

स्वयंसेवक पंकज ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए शोध और नवाचार का बजट बढ़ाया गया है इससे देश में शोध और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा जिससे नई जानकारी के साथ ही साथ पिछड़े क्षेत्र के विकास पर भी ध्यान दिया जा सकेगा। विज्ञान और तकनीकी के विकास के लिए भी शोध बहुत जरूरी है ।

बीयू में आम बजट पर चर्चा 
स्वयंसेवक शिवानी ने कहा कि बजट पेय जल की समस्या को कम करने ,गरीबों के लिए राशन और आयकर की सीमा को बढ़ाने वाला है अब 7.75 लाख रुपए तक कोई भी कर नहीं लगेगा इससे समाज में पैसा आएगा और रोजगार बढ़ेगा।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए ललित कला संस्थान के शिक्षक गजेंद्र सिंह ने कहा 23 जुलाई 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में पहला आम बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने प्रस्तुत किया। इस बजट में जहां विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अद्भुत संरचना के विकास पर जोर दिया गया है वही मानव संसाधन विकास रोजगार पर्यटन स्वास्थ्य शिक्षा जैसे सभी क्षेत्रों को पोषित करने का प्रयास किया गया है ।
इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक डॉ.रानी शर्मा ,डॉ.अंकित शर्मा, डॉ.अजय कुमार गुप्ता, डॉ.संतोष कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम में राष्ट्र सेवा योजना के स्वयंसेवकों के साथ ही साथ विभाग के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

वन विभाग की टीम ने पकड़ा चोरी की लकड़ी से भरा ट्रक

Next Story

बीयू के होटल एवं प्रबंधन संस्थान में हुआ राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)