एक राष्ट्र एक चुनाव

मऊरानीपुर में एक राष्ट्र एक चुनाव पर परिचर्चा व संगोष्ठी का आयोजन

//

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के मऊरानीपुर में मंगलवार को एक राष्ट्र एक चुनाव की युवा परिचर्चा व संगोष्ठी का आयोजन गिरीराज कोचिंग सेंटर में आयोजित किया गया।

 एक राष्ट्र एक चुनाव

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री राम किशोर साहू रहे। अध्यक्षता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नेहिल सिंघई ने की। कार्यक्रम के संयोजक युवा मोर्चा जिला महामंत्री अनुज मिश्रा रहे।

इस मौके पर उत्साहित युवाओं को अतिथियो ने अपने संबोधन में बताया कि एक राष्ट्र एक चुनाव पद्धति लागू होने से तमाम प्रकार के खर्चे बचेंगे जो अरबों खरबों रुपए के होते हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश की जनता के हित में उक्त निर्णय लेने के लिए पूरे देश में आम जनता के बीच बैठकर इस मुद्दे से जनता को रुबरु करा रहे हैं।देश में जो भी पहले चुनाव हुआ करते थे 1952 से लेकर 1967 तक एक ही चुनाव हुआ करते थे पहले सभी लोग एक साथ वोट करते थे अगर यह लागू हो जाता है तो इससे देश का समय और पैसा बचेगा और विकास भी तेजी से होगा।

 एक राष्ट्र एक चुनाव

 जैसे ही चुनाव की घोषणा होती है कि कैसे आचार संहिता के द्वारा समय की बर्बादी होती है। अक्सर पूछे जाते हैं जनता के द्वारा की बार बार चुनाव की जरूरत ही क्या है क्योंकि पूरा देश इस चुनाव में भागीदार हो जाता है ।
इस मौके पर महेंद्र पाठक, रोहित सोनी, शुभम वैद्य, अजय सिंह राजावत, अंकुर अग्रवाल, सुधांशु अवस्थी, पुष्पेन्द्र राजपूत, अजय राजपूत, मोहित कुशवाहा, निर्मल शर्मा, मयंक दुबे, राहुल पाठक, आनंद सेन, राजकुमार सूरौठिया, मानवेन्द्र पटेल, सौरभ शर्मा, दिनेश गौतम, प्रणव द्विवेदी आदि मौजूद रहे। संचालन अनुज मिश्रा एवं आभार मंडल अध्यक्ष रोहित सोनी ने व्यक्त किया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सड़क हादसे में दंपती की मौत

Next Story

पुलिस के साथ मुठभेड़ में अवैध असलहे बनाने और बेचने वाले गैंग का मुखिया गिरफ्तार

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)