अवैध खनन

अवैध खनन माफियाओं को झांसी जिला प्रशासन की सीधी चेतावनी

/

झांसी 17 जून। झांसी जिला प्रशासन ने खनन माफियाओं को सीधी चेतावनी दी है कि अगर आवंटित क्षेत्र की निर्धारित सीमा के बाहर जाकर या नदी की मुख्यधारा को रोककर खनन किया गया तो ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आज कहा  कि  जनपद में अवैध खनन एवं नियम विरुद्ध खनन किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि  नियम विरुद्ध खनन/अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग पर  प्रभावी कार्रवाई करने के लिए पूर्व में एक उच्च अधिकारियों की टीम गठित की गई, जो जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में खनन कारोबारियों के यहां छापामार कार्यवाही लगातार कर रही है।

उन्होंने कहा कि जनपद में कई ऐसे घाट हैं जहां पर कोई भी पट्टा जारी नहीं किया गया है परंतु वहां से अवैध खनन की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं,अपर जिलाधिकारी न्याय के नेतृत्व में  जांच दल ऐसे खनन क्षेत्र पर लगातार छापामार कार्यवाही कर रहा है।

आज इसी क्रम में जिलाधिकारी  के निर्देशन में एसडीएम गरौठा  अतुल कुमार के नेतृत्व में राजस्व, खनिज विभाग और थाना एरच पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना एरच क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम  ढिकोली में बेतवा नदी तल का औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर किसी भी व्यक्ति को खनन करते हुए नहीं पाया गया किंतु नदी तल पर ग्राम ढिकोली में बालू / मोरम का अवैध खनन किए जाने के चिन्ह पाए गए। साथ ही नदी तट से लगभग  200 मीटर दूर एक टीले के पीछे एक पोकलैंड मशीन खड़ी पाई गई। स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मशीन ढिकोली बेतवा तल से अवैध खनन करने के लिए यहां लाई गई हैं।

उक्त मशीन को पुलिस थाना एरच जिला झांसी की अभिरक्षा के सुपुर्द कर दिया गया है और मशीन की निगरानी हेतु खनिज विभाग और पुलिस के दो गार्ड तैनात कर दिए गए हैं। इसके साथ ही एफआईआर दर्ज कराई गई है।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी गरौठा  अतुल कुमार, तहसीलदार गरौठा सहित खनिज प्रवर्तन दल के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

नौ साल में मोदी सरकार ने बढ़ाया दुनिया में देश का सम्मान:रवि शर्मा

Next Story

सीएमओ ऑफिस की तीसरी मंजिल में लगी आग,मचा हडकंप

Latest from Jhansi