बांदा 08 सितंबर । बुंदेलखंड के चित्रकूट धाम मंडल में बांदा जनपद के जखनी गांव में एक जल चौपाल कार्यक्रम “ जल के लिए चल” का आयोजन किया गया ,जिसमें मंडल और जिले के आला अधिकारियों ने आम लोगों के साथ सीधा संवाद किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे इस अवसर पर मंडल और जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।अधिकारियों ने ग्राम की समस्याओं को सीधे आम जनता आदमी से जुड़कर सुनी, कुछ का समाधान हुआ और कुछ के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।आला अधिकारियों ने प्रमुख समस्याओं में अन्ना प्रथा , बिजली की समस्या और स्कूलों में शिक्षक कम होने की समस्या, गांव की स्वच्छता तथा सड़क पानी बिजली को लेकर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए ।
मंडलायुक्त आर पी सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के ग्रामीण क्षेत्र के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को प्राथमिकता के तौर पर लागू किया जाए। किसान मेहनत करके फसल तैयार करते हैं और यदि वह बरबाद होती है तो कष्ट होता है । जो भी जानवर फालतू घूम रहे हैं यदि गांव में गौशाला नहीं है तो उन्हें आसपास की गौशालाओं में भेजें। गौशालाओं में गौ माताएं भूखी ना रहे, बिजली को ठीक करें। गांव में नियमित सफाई हो स्वच्छता रहे। पढ़ाई ठीक हो ताकि गांव अपराध मुक्त रहे। खाद्यान्न सबको समय से मिले । सरकार की योजना के अनुसार अधिक से अधिक वर्षा की बूंदों को रोका जाए मेडबंदी हो साथ ही तालाब कुएं नालों की सफाई नियमित हो। पानी बनाया नहीं जा सकता केवल बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी बांदा ने इस दिशा में अद्भुत प्रयास किया है।
इस अवसर पर अमरपाल सिंह अपर आयुक्त ने कहा कि जल जोड़ना आज की प्राथमिकता है रिद्धि प्रसिद्ध समृद्धि का रास्ता जल से होकर ही जाता है।
मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने कहा कि जल क्रांति जन क्रांति बने।मेरी माटी मेरा देश जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रम में सब की सहभागिता हो। हम पूरी कोशिश के साथ जखनी के विकास को प्राथमिकता पर रखेंगे। आयुक्त महोदय ने अच्छे प्रयासों के लिए मेडबंदी के माध्यम से जल संरक्षण प्रयासों के लिए संजीव बघेल ग्राम प्रधान जखनी, ग्राम विकास अधिकारी को सम्मानित किया। उन्होंने ग्राम जखनी के निवासियों की सराहना की सामूहिक प्रयासों से समुदाय के आधार पर जो अद्भुत प्रयास राज समाज सरकार ने मिलकर किया है ऐसे प्रयासों की पूरे प्रदेश और देश को जरूरत है। जल संरक्षण के लिए इस अवसर पर जल ग्राम जखनी की टीम ग्राम पंचायत जखनी की टीम सभी ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं कि आप सब मेरे निवेदन पर आए सभी को धन्यवाद जल ही जीवन है जल ही जगदीश है ।
इस अवसर पर अमरपाल सिंह अपर आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल, वेद प्रकाश मौर्या मुख्य विकास अधिकारी एम पी सिंह अपर जिलाधिकारी, राघवेंद्र उप जिलाधिकारी अतर्रा, संजीव बघेल जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी जिला विकास अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी अभियंता लघु सिंचाई अभियंता ,विद्युत वितरण खंड उपनिदेशक, पशु कल्याण पुलिस विभाग के अधिकारी राजेश तिवारी खंड विकास अधिकारी महुआ प्रमोद द्विवेदी ग्राम विकास अधिकारी , ग्राम प्रधान सुरेश कुमार , ग्राम पंचायत अधिकारी शशि सिंह , गजेंद्र त्रिपाठी सामाजिक कार्यकर्ता जैविक प्राकृतिक किसान राहुल अवस्थी ,आदर्श त्रिपाठी, प्रेम प्रकाश आसपास के सम्मानित प्रधानगण जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित आसपास के संभ्रांत जान स्वयं सहायता समूह की बहाने बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन