झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आज दिन दहाड़े एक सात साल के बच्चे के साथ सरेराह खींचतान और मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है।

बच्चे के पिता नितिन रायकवार ने बताया कि वह आशिक चौराहे के पास रहते हैं। सुबह के समय उनका बेटा पास से ही दूध लेने गया था लौटते समय मोहल्ले में ही एक युवक ने उसके साथ खींचतान और मारपीट की। इस खींचतान में उसके बेटे की जेब भी फट गयी और जो दूध ला रहा था वह भी थोड़ा गिर गया।

बालक ने जैसे तैसे युवक से जान छुड़ाकर घर पहुंच परिजनों को पूरा मामला बताया। परिजनों ने गली में आकर देखा लेकिन कोई नजर नहीं आया। इस बीच मोहल्ले में बात फैल गयी।
घटना के कुछ समय बाद युवक फिर से गली में आया और इस दौरान पर रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों में उसकी संदिग्ध गतिविधियां कैद हो गयी। इसी बीच शोर मचने पर लोगों ने युवक को पकड़ लिया और 112 को इस बारे में सूचना दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक को अपने साथ ले गयी। इसके बाद बच्चे के पिता ने इस संबंध में थाना कोतवाली में शिकायत दी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
