झांसी 09 मार्च। झांसी परिक्षेत्र के तीनों जनपदों (जालौन, झांसी व ललितपुर) में पुलिस की कार्यशैली में सुधार तथा आमजन तथा पुलिस के बीच बेहतर समन्वय के लिए काम कर रहे उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) कलानिधि नैथानी ने आज थाना समाधान दिवस पर सदर बाजार थाने का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा और जरूरी दिशा निर्देश दिये।
थाने के निरीक्षण के बाद संतुष्ट नजर आये डीआईजी ने कहा कि यह थाना कन्टूनमेंट क्षेत्र के अंतर्गत आने के कारण काफी संवेदनशील रहता है और यहां कई तरह से निरीक्षण किया गया। थाना प्रभारी के साथ थानाक्षेत्र का भ्रमण किया गया और जरूरी निर्देश देते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है। महिला थाना प्रभारी होने के कारण उन्हें महिला फरियादों की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई कर उचित समाधान करने के निर्देश दिये गये।
उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग से आये अधिकारियों से भी बात की गयी और क्षेत्र में अवैध शराब पर प्रभावी नियंत्रण करने के लिए अभिसूचना तंत्र का मजबूत करने के निर्देश दिये। उन्होंने थाना प्रभारी को लोगों से अच्छा संवाद स्थापित करते हुए सुरक्षा का भाव बढ़ाने को कहा साथ ही थाना परिसर में अच्छी सफाई व्यवस्था के लिए स्टाफ की तारीफ की ।
डीआईजी ने दक्षता बढाने के लिए ट्रेनिंग पर जोर देने के भी निर्देश दिये।इससे पहले डीआई जी ने थाने में पत्रावलिया और रजिस्टर का निरीक्षण किया। थाना क्षेत्र के मध्यप्रदेश के जनपद निवाडी और ओरछा से बॉर्डर लगने के कारण संदिग्ध लोगों तथा वाहनों के साथ मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन