झांसी 23 नवंबर। झांसी में पानी वाली धर्मशाला पर आज गंगा समग्र और गंगा सेविकाओं द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती के उपलक्ष्य में दीपांजलि और गंगा आरती का आयोजन किया गया।
दिन ढलने के बाद पानी वाली धर्मशाला की सीढ़ियों पर गंगा सम्रग कानपुर प्रांत के प्रांत संयोजक राजेश जी के दिशा निर्देश पर अरुणा अग्रवाल गंगा सेविका कानपुर प्रांत सह संयोजिका एवं जिला संयोजक गंगा सम्रग राघव वर्मा के संयोजन में जब दीप प्रजज्वलित किये गये तो दीपकों की रोशनी से पानी की जगमगाहट देखते ही बन रही थी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांत कार्यवाह कानपुर प्रांत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अनिल श्रीवास्तव के साथ अन्य अतिथियों गंगा सम्रग के राजस्थान प्रभारी राजेंद्र सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रदीप सरावगी, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य जगदीश साहू ,शहर मंडल अध्यक्ष भाजपा अभिषेक जैन, विश्व हिंदू परिषद विभाग प्रमुख पंकज गुप्ता ,भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष रजनी गुप्ता ,सभासद नीरू अग्रवाल, सभासद मुकेश सोनी आदि की मौजूदगी में गंगा आरती का आयोजन किया गया। पानी पर दीपकों की जगमगाहट के बीच सम्मिलित स्वर में गायी गयी गंगा आरती का दृश्य अति मनोहारी रहा।
कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक ललितपुर राजेंद्र अग्रवाल ने किया। अंत में सभी का आभार सभासद अनिल सोनी ने किया।