महिला कूदी कुएं में

ललितपुर:खदान में नहाने गये युवक की डूबने से मौत

ललितपुर 11 नवंबर । उत्तर प्रदेश मे ललितपुर के सदर कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत सिंगेपुर गांव में आज खदान पर नहाने गये युवक की डूबने से मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि ग्राम सिंगेपुर निवासी दिलीप कुमार 18 वर्ष दोपहर में अपने रिश्ते में लगने वाले भतीजे (08) के साथ घर से कुछ ही दूर खदान में भरे पानी में नहाने गया था। नहाते हुए वह गहराई में चला गया और डूब गया। भतीजे ने उसको डूबा देखा तो वह दौड़ते हुए घर पहुंचा और परिजनों को सूचना दी।
परिजन मौके पर पहुंचे और पानी में कूंदकर उसे खोजने का प्रयास किया, लेकिन पानी से भरी खदान की तीस फुट गहराई होने के कारण वह उसे नहीं ढूंढ पाए, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने  दो गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव बरामद किया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

गुरूनानकदेव के प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर होने जा रही है सत्यनारायण कथा

Next Story

पराली के बदलें पायें गाेबर की खाद, करें ऑर्गेनिक खेती

Latest from बुंदेलखंड

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से