ललितपुर 11 नवंबर । उत्तर प्रदेश मे ललितपुर के सदर कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत सिंगेपुर गांव में आज खदान पर नहाने गये युवक की डूबने से मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि ग्राम सिंगेपुर निवासी दिलीप कुमार 18 वर्ष दोपहर में अपने रिश्ते में लगने वाले भतीजे (08) के साथ घर से कुछ ही दूर खदान में भरे पानी में नहाने गया था। नहाते हुए वह गहराई में चला गया और डूब गया। भतीजे ने उसको डूबा देखा तो वह दौड़ते हुए घर पहुंचा और परिजनों को सूचना दी।
परिजन मौके पर पहुंचे और पानी में कूंदकर उसे खोजने का प्रयास किया, लेकिन पानी से भरी खदान की तीस फुट गहराई होने के कारण वह उसे नहीं ढूंढ पाए, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दो गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव बरामद किया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
