झांसी 13 दिसंबर। झांसी के सीपरीाबाजार थानाक्षेत्र अंतर्गत एंब्रोशिया होटल के एक कमरे में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता पाये जाने के बाद हडकंप मच गया।
पुलिस अधीक्षक -नगर (एसपी सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली निवासी अफजल (23) ने एंब्रोशिया होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस संबंध में प्राप्त
सूचना पर थानापुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से साक्ष्य संकलन कर परिजनों को सूचना दे दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक परिजनों की ओर से कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है। यदि कोई प्रार्थनापत्र दिया जाता है तो साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
अफजल के भाई अजहर ने कहा कि उसका भाई अफजल किसी लड़की के साथ होटल में आया था। सुबह दस बजे तक अफजल उसके साथ था। अफजल की शादी हो चुकी है लेकिन वह उस लड़के साथ विवाहेत्तर संबंधों में था जो आज उसके साथ होटल आयी थी। अजहर को उसकी बुआ के बेटे ने फोन करके बताया था कि अफजल ने फांसी लगा ली है । सूचना पाकर वह आनन फानन में होटल पहुंचा लेकिन तब तक अफजल की मौत हो चुकी थी। अजहर ने इस मामले में प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन