बुजुर्ग का शव मिला

बुजुर्ग का शव मिला घर के बाथरूम से, फैली सनसनी

//

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग का शव उसी के घर में बाथरूम से बरामद किया गया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

रक्सा टोल प्लाजा के पास कस्बा रक्सा में एक कॉलोनी में स्थित घर से नाथूराम वर्मा ( 62 ) का शव बरामद किया गया है।नाथूराम के भाई देवदास वर्मा ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी।  नाथूराम का शव घर में बाथरूम  का दरवाजा तोड़कर  बाहर निकाला गया ।

बुजुर्ग का शव मिला

देवदास  ने बताया कि नाथूराम घर में अकेले ही रहते थे ।कल से उनके बहन के परिवार वाले लगातार उन्हें फोन लगा रहे थे लेकिन नाथूराम का फोन नहीं उठ रहा था ।आज दोपहर देवदास की पुत्री भावना जो नंदनपुरा में रहती है अपने ताऊ के घर पहुंची और उसने देखा कि घर का गेट बाहर से खुला था अंदर जाने पर उसे नाथूराम नहीं दिखाई दिए ।

भावना ने इसकी जानकारी परिजनों को दी । परिजनों ने मौके पर पहुंचकर बाथरूम का दरवाजा तोड़ा और नाथूराम को मृत पाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। अभी तक मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल नहीं पाया है और पुलिस का कहना है कि इस संबंध में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बीयू के ललित कला संस्थान में हुआ “कला आचार्य चित्र कला प्रदर्शनी- 2025” का शुभारंभ

Next Story

नवागंतुक नगर आयुक्त आकांक्षा राणा ने ग्रहण किया पदभार

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को