झोपडी से मिला बुज़ुर्ग का शव

झांसी : उल्दन थाना क्षेत्र में खेत में बनी झोपडी से मिला बुज़ुर्ग का शव ,फैली सनसनी

//

झांसी । बुंदेलखंड में झांसी जिले के उल्दन थाना क्षेत्र के ग्राम हाटी में 80 वर्षीय बुजुर्ग का शव उनके खेत पर बनी  झोपडी में संदिग्ध अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी ।

झोपडी से मिला बुज़ुर्ग का शव

घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची । मौके पर फॉरेंसिक की टीम को बुलाया गया जिसने ज़रूरी साक्ष्य भी जुटाए ।मृतक की पहचान महिपत सिंह (80 ) के रूप में हुई है ।

झोपडी से मिला बुज़ुर्ग का शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिपत रोज़ की तरह ही खेत की रखवाली के लिए आये थे लेकिन सुबह उनका शव खेत पर बानी झोपडी से बरामद किया गया । मृतक के गले पर चोट के निशान हैं और परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

शव मिलने की सूचना पर स्थानीय पुलिस व सक्षम अधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।

झोपडी से मिला बुज़ुर्ग का शव

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (एसपीआरए ) ने बताया कि महिपत सिंह खेत की रखवाली करने खेत पर आते थे वही पर उनका शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया है ।थाना पुलिस के साथ अधिकारी गणों ने मौका मुआयना किया है ।ज़रूरी साक्ष्य ले लिए गए है। हालिया पूछताछ में परिवार में विवाद होना पाया गया है। मामले में जो भी कड़ियाँ मिलरही हैं उनको जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है ।मामले के खुलासे के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है ।परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है ।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी:भाजपा कार्यालय में आगामी मतदाता पुनरीक्षण के द्वितीय चरण की तैयारी को हुई मंथन बैठक

Next Story

झांसी रेलवे अस्पताल में हुई जटिल सर्जरी,सेवानिवृत्त कर्मचारी का सफल उपचार

Latest from Jhansi