डकैती कांड खुलासा

डकैती कांड खुलासा: मुठभेड़ में दबोचे गए दाे डकैत

झांसी 24 मार्च ।  झांसी में गुरसरांय थाना क्षेत्र के ग्राम खैरो में हुई डकैती मामले में पुलिस को दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस ने यहां पुलिस लाइन में शुक्रवार को संवाददाताओं के समक्ष इस बारे में खुलासा करते हुए बताया कि बीते दिनों गुरूसरांय के खैरो गांव में एक जैन परिवार के घर हुई डकैती मामले के खुलासे के लिए पांच अलग अलग टीमों का गठन किया गया था। जांच में पता चला था कि आठ बदमाशों ने इस लूट कांड को अंजाम दिया था।
इस मामले में एडीजी जोन कानपुर व एसएसपी के निर्देश पर स्वाट, रक्सा, मऊरानीपुर व गुरसरांय पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। इसी बीच पुलिस को देर रात जानकारी मिली थी कि सिंगार तिराहे पर डकैती के आरोपी आने वाले हैं। इसी के चलते पुलिस ने चैकिंग शुरू कर दी। इस बीच बाइक पर आ रहे दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बाइक पर सवार एक बदमाश के पैर मे गोली लगी जबकि दूसरे को पुलिस ने दबोच लिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश अर्जुन शिवहरे निवासी मुस्करा हमीरपुर का है जबकि दूसरा साथी अजय अहिरवार उसी गांव है जहां डकैती हुई थी। बदमाशों ने पूछताछ में डकैती में संलिप्तता की बात कबूल ली और उनके कब्जे से तीन लाख चालीस हजार रुपये तथा घटना में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिए गये हैं ।
एसएसपी ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का ईनाम दिये जाने की घोषणा की साथ ही उम्मीद जतायी कि जल्द ही शेष अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।
गौरतलब है कि ग्राम खैरो नुनार में श्रेयांश जैन के घर बीते 19 मार्च को असलहाधारी बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर घर में रखे लगभग 12 लाख रुपये व लाखों की कीमत के सोने-चांदी के जेवर लूट लिए थे और तमंचे की बट से पिता-पुत्र पर हमलाकर घायल कर दिया था।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

हॉकी इंडिया जूनियर: पुरूष वर्ग में पंजाब व महिला वर्ग में दिल्ली,हरियाणा और यूपी की जीत

Next Story

डबल मर्डर खुलासा:विवाहेत्तर संबंधों से उपजे तनाव ने बनाया हत्यारा

Latest from बुंदेलखंड