सिलेंडर का वाल्व फटा

पेट्रोल पंप के सीएनजी स्टेशन पर सिलेंडर का वाल्व फटने से मची अफरातफरी,एक घायल

/

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के चर्चित इलाइट चौराहे के पास स्थित आनंद पेट्रोल पंप पर आज दोपहर उस समय जबरदस्त अफरातफरी मच गयी जब यहां सीएनजी स्टेशन के इंस्टॉलेशन के दौरान गैस सिलेंडर का वाल्व अचानक फट गया।

 सिलेंडर का वाल्व फटा

सिलेंडर का वाल्व फटने से जबरदस्त आवाज हुई और  अंदर भरी गैस के यूं अचानक तेजी से बाहर निकलने से सिलेंडर नीचे गिरकर बहुत ही अधिक तेजी से  घूमने लगा ।

गैस सिलेंडर के इस तरह से चारों ओर जमीन पर घूमने से पट्रोल पंप पर मौजूद ग्राहकों और कर्मचारियों के बीच हडकंप मच गया। वहां मौजूद लोगों के बीच चीखपुकार मच गयी और रास्ते से जा रहे लोगों के बीच भी दहशत फैल गयी। इस अफरातफरी भरी माहौल में हर कोई खुद को बचाने को भागने लगा।

 सिलेंडर का वाल्व फटा

इस बीच तेजी से घूमते सिलेंडर की चपेट में आने से एक पेट्रोल  पंपकर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गया। घटना के दौरान पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने आये ग्राहक को भी चोट आयी। घटना की  सूचना मिलते ही पेट्रोल पंप संचालक मौके पर पहुंचे तथा घायल कर्मचारी को अस्पताल  लेकर गये। अस्पताल में घायल का इलाज जारी है और वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

वैगन मरम्मत कारखाना झांसी ने रचा नया इतिहास

Next Story

बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय में अभिनय और भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को