झांसी 29 सितंबर। बुंदेलखंड के झांसी स्थित केंद्रीय संरक्षित स्मारक दुर्ग में केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त सचित गुरुमीत सिंह चावला ने आज एक पेड़ के मां के नाम लगाया।
स्वच्छता ही सेवा अभियान” के अंतर्गत झांसी दुर्ग में स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल होकर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया।
इस कार्यक्रम में हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं में अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया एवम् अपने प्रेणादायक संबोधन में वर्तमान में संचालित सभी अभियानों के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए सभी को संबोधित किया।
इस अवसर मण्डल कार्यालय के अधीक्षण पुरातत्वविद् डा. इज़हार आलम हाशमी, उप अधीक्षण पुरातत्वविद् समीर दीवान अभियंता मनोज कुमार, संरक्षण सहायक अभिषेक सिंह, मण्डल एवं उप मण्डल कार्यालय, झांसी के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन