झांसी । बुंदेलखंड में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी के बीच बिजली की घंटों की कटौती से परेशान आमजनता के साथ मिलकर विपक्षी दलों द्वारा तीन दिन से किये जा रहे क्रमिक आंदोलन के दबाव में झुकते हुए बिजली विभाग के अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को अब आगे बिजली कटौती नहीं होने का आश्वासन दिया।

यहां इलाइट चौराहे पर पिछले तीन दिनों से सर्वदलीय क्रमिक आंदोलन जारी है और तीन दिन बाद बिजली विभाग के मुख्य अभियंता, सीओ सिटी तथा नवाबाद थाना प्रभारी के साथ धरनास्थ्ल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शासनादेश के अनुसार पूरे मनोयोग से बिजली की आपूर्ति करेंगे । मुख्य अभियंता के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने सर्वसम्मति से आंदोलन को एक सप्ताह के लिए स्थगित करने पर सहमति जतायी साथ ही यह भी साफ कर दिया कि यदि इस एक सप्ताह के दौरान बिजली विभाग अपने आश्वासन को पूरा नहीं कर पाया और बिजली आपूर्ति नहीं सुधरी तो आंदोलन फिर से शुरू किया जायेगा और एक बार फिर से संघर्ष का रास्ता अपनाया जायेगा।
इस आंदोलन का विभिन्न राजनीतिक दलों, व्यापारिक संगठनों तथा अन्य संगठनों के साथ आमजनता की ओर से नेतृत्व कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट किया कि धरना बिजली विभाग के आश्वासन पर स्थगित किया जा रहा है। विभाग यदि वादे पर खरा नहीं उतरा तो संघर्ष नये रूप में शुरू किया जायेगा।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन