महाशिवरात्रि

महाशिवरात्रि पर शिवालयों मे उमड़ी भक्तों की भीड,गूंजे बम बम भोले के जयघोष

//
झांसी 18 फरवरी । महाशिवरात्रि के पर्व पर शनिवार को वीरांगना नगरी झांसी के सभी प्रमुख मंदिरों पर सुबह सवेरे से भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी। सभी श्रद्धालु अपने ईष्ट की विधिविधान से पूजा अर्चना कर अपनी अपनी मन्नतें मांगते नजर आये।
महाशिवरात्रि
    बड़ी संख्या में श्रद्धालु ब्रह्र्ममर्हुत में भगवान शंकर के शिवलिंग रूप पर जलाभिषेक के लिए और अपने आराध्य की पूजा अर्चना के लिए पूजन सामग्री के साथ मंदिरों के भीतर और बाहर कतारबद्ध होकर खड़े नजर आये। इस दौरान शिवालय हर हर महादेव और बम बम भोले के जयकारों से गुंजायमान रहे।
    यहां पानी वाली धर्मशाला के हजारिया महादेव, मढ़िया महादेव मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर  और झांसी के किले में स्थित शिव मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का जमावड़ा नजर आया। महाशिवरात्रि के अवसर पर महारानी लक्ष्मीबाई के किले में स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर पर सारे दिन श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता है और इसीलिए आज के दिन आमजनता के लिए किले में प्रवेश नि:शुल्क रहता है। इस अवसर पर किले में मेले का आयोजन भी किया जाता है।
महाशिवरात्रि
     महाशिवरात्रि के मद्देनजर प्रशासन ने भी पूरी तैयारी की है। मंदिरों के बाहर और बड़े मंदिरों की ओर आने वाले रास्तों पर सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किये गये है। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच व्यवस्था बनाये रखने के काम में मंदिर के सेवादारों के साथ साथ पुलिसकर्मी भी पूरी मुस्तैदी से तैनात है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दलित के साथ अभद्रता,मारपीट व जान से मारने की धमकी में तीन वर्ष का सश्रम कारावास

Next Story

भव्य शिवबारात में झूमते-नाचते निकले भक्त, दिखा अद्भुत सांप्रदायिक सौहार्द

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)