झांसी 18 फरवरी । महाशिवरात्रि के पर्व पर शनिवार को वीरांगना नगरी झांसी के सभी प्रमुख मंदिरों पर सुबह सवेरे से भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी। सभी श्रद्धालु अपने ईष्ट की विधिविधान से पूजा अर्चना कर अपनी अपनी मन्नतें मांगते नजर आये।

बड़ी संख्या में श्रद्धालु ब्रह्र्ममर्हुत में भगवान शंकर के शिवलिंग रूप पर जलाभिषेक के लिए और अपने आराध्य की पूजा अर्चना के लिए पूजन सामग्री के साथ मंदिरों के भीतर और बाहर कतारबद्ध होकर खड़े नजर आये। इस दौरान शिवालय हर हर महादेव और बम बम भोले के जयकारों से गुंजायमान रहे।
यहां पानी वाली धर्मशाला के हजारिया महादेव, मढ़िया महादेव मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर और झांसी के किले में स्थित शिव मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का जमावड़ा नजर आया। महाशिवरात्रि के अवसर पर महारानी लक्ष्मीबाई के किले में स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर पर सारे दिन श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता है और इसीलिए आज के दिन आमजनता के लिए किले में प्रवेश नि:शुल्क रहता है। इस अवसर पर किले में मेले का आयोजन भी किया जाता है।

महाशिवरात्रि के मद्देनजर प्रशासन ने भी पूरी तैयारी की है। मंदिरों के बाहर और बड़े मंदिरों की ओर आने वाले रास्तों पर सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किये गये है। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच व्यवस्था बनाये रखने के काम में मंदिर के सेवादारों के साथ साथ पुलिसकर्मी भी पूरी मुस्तैदी से तैनात है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन