चंद्रपाल सिंह यादव

करोड़ों महिलाएं और युवा लखपति बनेगें और किसानों को एमएसपी मिलेगी: चन्द्रपाल

//

झांसी  06 मई । बुंदेलखंड की झांसी लोकसभा सीट से  इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के समर्थन में सोमवार को प्रचार अभियान में उतरे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ और कद्दावर नेता चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन सत्ता में आया तो करोड़ों महिलाएं और युवा लखपति बनेंगे साथ ही किसानों को भी मिलेगी एमएसपी।

चंद्रपाल सिंह यादव

इससे पहले पूर्व सांसद चन्द्र पाल सिंह यादव ने गठबंधन के चुनाव कार्यालय बबीना और बरूआसागर का उदघाटन फीता काट कर किया गया और भारी जनसमूह के साथ बबीना तथा बरूआसागर क्षेत्र में जनसम्पर्क किया गया । उन्होंने गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य को भारी बहुमत से विजय बनाने के लिये वोट मांगे गये।

अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र  और संविधान को बचाने का चुनाव है। एक तरफ बीजेपी और आरएसएस जो लोकतंत्र और संविधान को नष्ट करने की कोशिश कर रही है और एक तरफ इण्डिया गठबंधन लोकतंत्र और संविधान को बचाने का प्रयास कर रही है। कन्याकुमारी से कश्मीर तक चार हजार किलोमीटर और मणिपुर से महाराष्ट्र तक पैदल चल कर राहुल गॉधी ने जनता से बातचीत और जन-जन की आवाज को सुन कर यह धोषणा पत्र बनाया  है। जिसमें पाचं गारण्टी दी गयी है जिसमें करोड़ों महिलाओं और युवाओं को लखपति बनेंगे और किसानों को एमएसपी दी जायेगी। मज़दूरों का कम से कम चार सौ रूपया मज़दूरी मिलेगी। झांसी ललितपुर लोक सभा के लिए सरल, सुलभ, ईमानदार, बेदाग, हरदिल अजीज प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य आपके सामने है इन्हें आप अपना अमूल्य वोट देकर एक सुदृढ़ राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी निभाईये।

जनसम्पर्क के दौरान बबीना में पूर्व जिला अध्यक्ष बलवान सिंह यादव, जिला अध्यक्ष योगन्द्र्र सिंह,  अरविन्द यादव खिलार, रॉकी महाराज, तोरण यादव, हरदयाल फौजी, रामसेवक रजक,  स्वामी शरण यादव, सपा के नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र, वरिष्ठ कांग्रेसी रविन्द्र जैन रब्बू व नगर अध्यक्ष प्रकाश चंद जैन, राजेश जैन, रानू नरेश, मुकेश बरोलिया, राकेश यादव, आमोद जैन, सुनील यादव, दिलीप यादव, ओमप्रकाश राय, दर जैन, निर्मल जैन, रूपम जैन, नयन जैन, प्रमोद जैन, गौरव पाठक, और बरूआसागर में पूर्व जिलापंचायत सदस्य कल्याण सिंह यादव,  पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेन्द्र कुशवाहा, शिव सेना के मनोज शर्मा, जनअधिकार पार्टी के ज़ाहिद अली, आप के अशोक कुशवाहा, पूर्व ब्लाक प्रमुख कैलाश नारायण पचौरिया, डा0 अशोक यादव, डा0 महादेव बाजपेयी, इलू कुशवाहा, संजय, जय प्रकाश बिरथरे, मुकेश अग्रवाल, प्रमोद, मनोज माते, आनंद बिरथरे, भोले चौबे, प्रमोद राय, सुरेश रजक, आलोक सोनी, संजीव चौबे, दौलत यादव, नितिन यादव, लक्ष्मी झा, चन्द्रशेखर सोनी, बालकिशन काटजू, राधारमण नौगरईया, बण्टी यादव, रूबी टेलर, डा0 सुनील तिवारी, जगमोहन मिश्रा, राशि साहू, सुजान सिंह बुन्देला, शाहरूख खान उपस्थित रहे और जनता से गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य को भारी मतों से विजयी बनाने की पुरज़ोर अपील की।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

आबकारी विभाग की टीम ने बरामद की 150 लीटर कच्ची शराब

Next Story

बृजेश पाठक ने सोशल मीडिया के बड़े प्रभाव को किया रेखांकित

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)